दो लड़कियां…एक रिश्ता, आपस में रचाई शादी, परिजनों ने किया विरोध तो जानिए क्या कहा

Chhatarpur News: छतरपुर जिले के मऊसिहानिया गांव में रहने वाली दो युवतियों ने आपसी सहमति से विवाह रचा लिया. शपथपत्र से दोनों की शादी का खुलासा हुआ है. शपथपत्र में दावा किया गया है कि क्रांति और गायत्री ने शादी साल 2023 में की थी
Two girls of Chhatarpur got married to each other

छतरपुर की दो युवतियों ने किया विवाह

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में दो युवतियों के आपस में शादी करने का मामला सामने आया है. जिले की नौगांव तहसील के मऊसहानिया गांव की दो युवतियों ने आपस में शादी रचा ली. शपथ पत्र के जरिए जब इस मामले का खुलासा हुआ तो इसकी सभी जगह चर्चा हो रही है. वहीं दोनों युवतियों के परिजनों ने विरोध जताया है. भारतीय कानून के अनुसार देश में समलैंगिक विवाह मान्य नहीं है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल छतरपुर जिले के मऊसहानिया गांव में रहने वाली दो लड़कियों ने आपसी सहमति से शादी कर ली. दोनों ने शपथ पत्र के जरिए अपने परिजनों को इसकी सूचना दी है. गांव में शादी को लेकर हलचल तेज हो गई है. मऊसहानिया गांव में रहने वाली 21 साल की क्रांति ने शपथ पत्र में स्वयं को बालिग बताते हुए, युवती के साथ शादी की बात कबूली है. क्रांति ने कहा कि उसने 9 दिसंबर 2023 को मऊसहानिया में ही रहने वाली 24 साल की गायत्री रैकवार से शादी कर ली है. इस पूरे मामले पर प्रशासन मौन नजर आ रहा है.

शपथ पत्र में बताया बालिग

क्रांति ने 17 जून 2025 को शादी की आपसी सहमति वाली शपथ पत्र जारी किया था, उसमें खुद को बालिग बताया था. वहीं शपथपत्र में दावा किया गया है कि क्रांति और गायत्री ने शादी साल 2023 में की थी. उन्होंने 9 दिसंबर 2023 को आपस मे समलैंगिक शादी कर ली थी. जिसका पता उन दोनों के परिजनों को नहीं था लेकिन अब वह इस संबंध को सार्वजनिक कर रहे है,वह अपना जीवन अपने तरह से जीना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और शख्स की ‘एंट्री’, संजय वर्मा से घंटों बात करती थी सोनम, मार्च में हुईं 100 से ज्यादा बार फोन पर बातें

गायत्री के पिता का बयान

गायत्री के पिता कंछेदी लाल रैकवार ने कहा कि हमें इस बारे मे पता नही चला. यह दोनों साथ में कहीं जाती थी. अब मालूम चल रहा है कि दोनों ने शादी कर ली.

‘फैसला लेने के लिए आजाद हैं’

क्रांति ने कहा है कि हम अपने मुताबिक जिंदगी जीना चाहते हैं और गायत्री के साथ रहना चाहती है. दोनों ने अपनी मर्जी से अपनी जीवनसाथी चुनी हैं. आने वाले वक्त में उन्हें उनके रिश्तेदार या घर वाले परेशान न करें. वह अपनी जिंदगी का फैसला लेने के लिए आजाद हैं.

ज़रूर पढ़ें