‘ब्राह्मण नहीं तो कथा नहीं कर सकती’, कौन हैं देविका किशोरी, जिनकी कथा को लेकर मचा बवाल?
कौन हैं देविका किशोरी?
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जिले में कथावाचक देविका किशोरी की कथा को लेकर बवाल मच गया है. पनागर में 24 फरवरी से शुरू होने वाली कथा से पहले इसका विरोध शुरू हो गया. आरोप है कि उनके गैर ब्राह्मण होने पर कुछ लोगों ने भागवत कथा के पाठ का विरोध जताया है. जानें कौन हैं देविका किशोरी और क्या है पूरा मामला-
देविका किशोरी की कथा को लेकर बवाल
मामला जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव का है. यहां 24 फरवरी 2025 से कथावाचक देविका किशोरी की भागवत कथा शुरू होनी थी. इससे पहले ही उनकी कथा का विरोध शुरू हो गया. आरोप है कि देविका के ब्राह्मण नहीं होने के कारण उनकी कथा का विरोध किया जा रहा है.
कौन हैं देविका किशोरी?
कथावाचक देविका किशोरी का नाम देविका पटेल है. वह पटेल समाज से आती हैं और जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. एक इंटरव्यू के दौरान देविका किशोरी ने बताया कि उन्हें कथावाचक जया किशोरी से कथा करने की प्रेरणा मिली है. इसके अलावा वह बचपन से अपने पिता को रामायण पढ़ते हुए देखती थीं. तब से उनके मन में प्रभु की भक्ति और कथा करने की इच्छा थी.
जान से मारने की धमकी
कथा के विरोध को लेकर कथावाचक देविका किशोरी का आरोप है कि उन्हें और उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि धर्म का प्रचार कोई भी कर सकता है. उसके लिए जाति मायने नहीं रखती है, जो ज्ञानी है वही पंडित है. धर्म का प्रचार कोई भी कर सकता है.
ये भी पढ़ें- MP के करीब 14 लाख लोगों के लिए खुले रोजगार के द्वार, जानें किस सेक्टर में कितनी नौकरी
कुर्मी पटेल समाज और भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन
इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीण, कुर्मी पटेल समाज और भीम आर्मी ने नाराजगी जताई है. साथ ही मोर्चा खोलते हुए पनागर थाना पुलिस को ज्ञापन सौंपा है.
निकाली गई कलश यात्रा
इस बवाल के बीच पुलिस सुरक्षा में कथा करवाने के लिए कलश यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में बढ़-चढ़कर ग्रामीण शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक पुलिस सुरक्षा के बीच देविका किशोरी की कथा शुरू हो गई है.