MP News: हैदराबाद ट्रेनिंग लेने गए तीन IPS अफसरों को क्यों वापस बुला लिया गया?

MP News: तीनों अफसरों की ट्रेनिंग सोमवार को ही शुरु हुई थी, जो कि 16 फरवरी तक चलनी थी.
mp police

एमपी पुलिस मुख्यालय

MP News: हैदराबाद में होने वाली IPS अफसरों की ट्रेनिंग में शामिल होने गए मध्यप्रदेश के तीन अधिकारियों को वापस बुला लिया गया है. तीनों पुलिस अधीक्षक डेढ़ महीने के लिए गए थे. मगर संवेदनशील जिलों के पुलिस अधीक्षक होने के कारण इनको वापस बुलाया गया. इनकी ट्रेनिंग सोमवार को ही शुरु हुई थी, जो कि 16 फरवरी तक चलनी थी.

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के 17 IPS इंडक्शन ट्रेनिंग पूरी करने गए थे. मगर एसपी खरगौन धरमवीर सिंह, एसपी इंदौर ग्रामीण सुनील कुमार मेहता और एसपी बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार को वापस बुलाया गया है.

दरअसल बुरहानपुर, खरगौन और इंदौर ग्रामीण संवेदनशील माने जाते हैं. चूंकि इस समय राम मंदिर को लेकर प्रभात फेरी का आयोजन हो रहा है. ऐसे में इन जिलों की विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. इससे पहले शाजापुर जिले में पथराव हो गया था. खरगौन में भी 2022 में रामनवमी के दौरान हुई यात्रा में दंगे हो गए थे. इसे देखते हुए तीनों अधिकारियों को ट्रेनिंग से वापस बुलाने का फैसला किया गया है.

ज़रूर पढ़ें