इस दिन MP को मिल सकता है नया BJP प्रदेश अध्यक्ष, नाम हुआ तय!

MP Politics: मध्य प्रदेश BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष का जल्द ऐलान हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक 19 अप्रैल से पहले नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है.
mp_bjp

फाइल फोटो

MP Politics: मध्य प्रदेश BJP प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि 19 अप्रैल से पहले प्रदेश संगठन के नए ‘बॉस’ यानी BJP प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक संगठन ने नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय कर लिया है, जिसका घोषणा बहुत जल्द हो जाएगी.

जल्द होगा MP BJP प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान

सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय हो चुका है. 19 अप्रैल से पहले किसी भी दिन प्रदेश को नए अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है.

क्या नरोत्तम मिश्रा को मिलेगी कमान?

MP BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष की रेस में पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया का नाम सबसे आगे चल रहा है. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान वह लंच के बाद नरोत्तम मिश्रा से अलग से बातचीत करते नजर आए थे. इस बातचीत के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि नरोत्तम मिश्रा को मध्य प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

🔴MP में BJP को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, नाम हुआ तय ,19 अप्रैल को सकता है ऐलान

इस रेस में पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया के नाम की चर्चा भी तेजी से हो रही है. अरविंद भदौरिया को संगठन का कुशल रणनीतिकार माना जाता है. वह कई बार पार्टी के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- अपने करीबी नेता से क्या कह गए अमित शाह? नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के बाद लगाए जा रहे कयास, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी!

राम नवमी पर नए प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान की थी अटकलें

इससे पहले खबरें सामने आई थीं कि 6 अप्रैल को BJP के स्थापना दिवस और रामनवमी के मौके पर MP BJP के नए प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा हो सकती है. माना यह भी जा रहा है कि पार्टी एक बार फिर वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर भरोसा जता सकती है. इसके अलावा बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम भी सामने आ रहा है. दोनों नेताओं के पास संगठन में काम करने का अच्छा अनुभव है.

ये भी पढ़ें- MPPSC Mains 2025: HC ने कहा- तय समय पर होगा एग्जाम, 2 हफ्ते में जवाब पेश करें, नहीं तो अधिकारियों पर लगेगा 15 हजार का जुर्माना

ज़रूर पढ़ें