लंबे इंतजार के बाद आखिर हो गया MP BJP के सभी 62 जिला अध्यक्षों का ऐलान, नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सस्पेंस बरकरार

MP Politics: मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद BJP ने सभी 62 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. अब सियासी गलियारों में नए प्रदेश अध्यक्ष को चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
BJP

फाइल फोटो

MP Politics: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सभी 62 जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है. 12 जनवरी से जिला अध्यक्षों की घोषणा का सिलसिला शुरू हुआ, जो 30 जनवरी को 9वीं लिस्ट जारी होने के बाद खत्म हुआ. लंबे इंतजार के बाद आखिर सभी जिला अध्यक्षों की घोषणा होने के बाद अब MP BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की चर्चाएं होने लगी हैं.

जनवरी में होनी थी प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा

मध्य प्रदेश BJP के वर्तमान अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के कार्यकाल के पांच साल पूरे होने वाले हैं. संगठन में चुनाव की प्रक्रिया भी चल रही है. माना जा रहा था कि जनवरी में पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है, लेकिन BJP की ओर से जिला अध्यक्षों की घोषणा में काफी ज्यादा समय लिया गया.

सभी 62 जिला अध्यक्षों का ऐलान

मध्य प्रदेश के सभी 62 जिला अध्यक्षों के लिए BJP ने 9 लिस्ट जारी की. पहली लिस्ट 12 जनवरी को जारी की गई थी, जिसमें उज्जैन नगर और विदिशा के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई थी. इसके बाद 13 जनवरी को 18 जिलों के लिए अध्यक्षों की घोषणा की दूसरी लिस्ट जारी हुई. अगले दिन 14 जनवरी को 12 जिलों के लिए अध्यक्ष, 15 जनवरी को 15 जिलों के लिए, 16 जनवरी को 9 जिलों के लिए, 18 जनवरी को एक जिले के लिए, 23 जनवरी को 2 जिलों के लिए, 25 जनवरी को एक जिले और सबसे आखिरी में 30 जनवरी को दो जिलों के लिए लिस्ट जारी की गई.

कौन होगा MP BJP का नया प्रदेश अध्यक्ष?

मध्य प्रदेश BJP प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सस्पेंस बरकरार है. माना जा रहा है कि पार्टी एक बार फिर वीडी शर्मा के हाथों में ही प्रदेश की कमान सौंप सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वीडी शर्मा के नेतृत्व में ही BJP ने विधानसभा चुनाव 2023 में बड़ी जीत (163 सीट) हासिल करते हुए प्रदेश में अपनी सरकार बनाई. इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 में सभी 29 की 29 सीट अपने कब्जे में ली.

ये भी पढ़ें- MP News: बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की 9वीं सूची जारी, इंदौर नगर से सुमित मिश्रा और ग्रामीण से श्रवण सिंह चावड़ा को मिली कमान

वीडी शर्मा के अलावा इस रेस में पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, सुमेर सिंह सोलंकी के नाम शामिल हैं.

कब तक होगा नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान?

31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. वहीं, दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी हैं. मध्य प्रदेश के कई नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि बजट सत्र और दिल्ली विधानसभा चुनाव होने के बाद BJP प्रदेश के नए अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है.

ज़रूर पढ़ें