MP सिया विवाद के बीच CM मोहन यादव की सख्त कार्रवाई, 2 सीनियर IAS अधिकारियों को हटाया
2 सीनियर IAS अधिकारियों को हटाया
MP News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश दौरे से लौटने के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री सचिवालय में तबादले हुए हैं. उसके बाद सुर्खियों में रहे सिया विवाद के मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है. बिना बैठक बुलाए ही खदानों को एनवायरमेंटल क्लीयरेंस दिया था. इस मामले की शिकायत अध्यक्ष शिव नारायण सिंह चौहान ने केंद्र सरकार से की थी. इसके बाद IAS नवनीत कोठारी ने उनके ऑफिस तक बंद कर दिया था. मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा और आनन-फानन में तत्काल ही ऑफिस खुलवाया गया.
जानें क्या है सिया विवाद
पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उमा माहेश्वरी ने बिना बैठक बुलाई ही 400 में से 300 खदानों को एनवायरमेंटल क्लीयरेंस दे दी थी. इस मामले की शिकायत पिछले दिनों अध्यक्ष शिव नारायण सिंह चौहान ने की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि बिना उन्हें जानकारी दिए ही एनवायरमेंटल क्लीयरेंस दिया है, जबकि नियम है कि अध्यक्ष की बगैर अनुमति की कोई भी एनवायरमेंट क्लीयरेंस नहीं दे सकता है. इस मामले में जब मामला तूल पड़ा तो मुख्य सचिव से भी शिकायत की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री विदेश दौरे में थे. जिसके बाद उन्होंने मुख्य सचिव से मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी और इसी के आधार पर उमा महेश्वरी से हआपको का प्रभाव छीन लिया है. इसके साथ ही प्रमुख सचिव नवनीत कोठारी हटा दिया गया है. राज्यपाल के प्रमुख सचिव के पद पर नवदीप मोहन कोठारी को पदस्थ किया गया है.
बर्णवाल को प्रभार, उमा की जगह आर्य पर भरोसा
इन तबादलों में खास बात यह है कि अशोक बर्णवाल को प्रभार दिया गया है. नवनीत कोठारी की जगह पर बर्णवाल अध्यक्ष के साथ एनवायरमेंटल क्लीयरेंस की बैठक में शामिल होंगे. साथ ही दीपक आर्य को उमा माहेश्वरी की जगह प्रदस्थ किया है. माना जा रहा है कि दोनों अधिकारियों को चर्चा करने के बाद ही पदस्थ किया गया है.
गुप्ता लौटे मंत्रालय, मुक्त होंगे अमित राठौर
पीडब्ल्यूडी विभाग से हटाए गए केसी गुप्ता अब वापस से मंत्रालय लौट आएंगे. सरकार ने उन्हें ट्रांसफर के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव कुटीर और ग्राम उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी है. वहीं, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि के गुप्ता की कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग संभालने पर अमित राठौर को मुक्त कर दिया जाएगा. अभी वह वाणिज्य कर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. आने वाले दिनों में बजट संबंधी विषयों पर भी अमित राठौर की जिम्मेदारी होगी. यही कारण है कि उन्हें कार्यमुक्त भी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- ‘मुझे दर्द हो रहा है, उठवा लीजिए सांसद जी…’, लीला साहू का एक और वीडियो वायरल
साथ ही पर्यावरण और पर्यावरण आयुक्त महानिदेशक की जिम्मेदारी अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल को दी गई है. अशोक वर्णवाल इस समय अपर मुख्य सचिव वन विभाग के दायित्व को निभा रहे हैं. चंद्रमौली शुक्ला को प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ-साथ मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर सचिव भी बनाया गया है. दीपक आर्य को मुख्य कार्यपालिका अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी के साथ ही सिया में उमा महेश्वरी की जगह एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया है.