MP Weather: एक साथ 5 वेदर सिस्टम एक्टिव, 15 मई तक एमपी के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश
MP Weather: प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने के लिए एक साथ पांच वेदर सिस्टम एक्टिव हो गए हैं. इनके असर से प्रदेश के मौसम में बदलाव हो गया है. मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 15 मई तक आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी.
प्रदेशभर का मौसम पिछले दो दिन से बदला हुआ है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 45 से ज्यादा स्थानों पर बारिश हुई. पांच जिलों में ओले भी गिरे. प्रदेश बागली में सबसे ज्यादा 72.0 मिमी बारिश हुई. वहीं रतलाम के जावरा, देवास के बेहरी, मंदसौर के पिपल्यामंडी, खरगौन के बलवाड़ा और छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में ओले गिरे. इससे इन जिलों के तापमान में भी उतार-चढ़ाव हुआ. वहीं सुल्तानपुर, जुन्नारदेव, पंधाना, मंदसौर, हाटपिपल्या,शाजापुर, सीतामऊ, अमरकंटक, भगवानपुरा, बाड़ी, गुलाना, गरोठ सहित कई स्थानों पर बारिश हुई. बारिश और तेज हवा की वजह से प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में गिरावट हो गई है. सभी जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ.
ये वेदर सिस्टम एक्टिव
प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने के लिए एक वेस्टर्न डिस्टर्वेस, तीन चक्रवाती और विंड डिस्कंट्यूनिटी बनी हुई है. इन वेदर सिस्टम की वजह से मौसम में बदलाव हो गया है. इसके साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल होते हुए एक ट्रफ लाइन भी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: MP News: ‘जेल पहुंचने के बाद केजरीवाल ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया’, AAP मुखिया पर शिवराज सिंह चौहान का करारा हमला
आज 40 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की चेतावनी
मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी सहित 40 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं इंदौर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, रायसेन, सीहोर, बैतूल, खरगौन, बड़वानी, धार, रतलाम, शाजापुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में 50 से 60 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है. इन स्थानों पर गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है.