MPPSC Exam 2025: 16 फरवरी को होगा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का एग्जाम, एडमिट कार्ड जारी, कैंडिडेट्स ऐसे करें डाउनलोड
MPPSC 2025 राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
MPPSC Exam 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission ) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) 2025 के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया है. परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in या mponline.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षार्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करना होगा. यहां से एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाला जा सकता है.
158 पदों पर हो रही भर्ती
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में 158 पदों पर भर्तियां हो रही हैं. परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी. एग्जाम दो पालियों में होगा. पहली पाली में सामान्य ज्ञान का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. वहीं दूसरी पाली में जनरल एप्टीट्यूड का एग्जाम दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित किया जाएगा. प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा, जिसमें 100-100 प्रश्न होंगे. इसके लिए दो-दो घंटे का समय मिलेगा.
ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा की पत्नी, साले और जीजा से लोकायुक्त कर सकती है पूछताछ, आरोपी भी बनाए जा सकते हैं
52 जिलों में सेंटर बनाए गए हैं
मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में परीक्षा के लिए सेंटर्स बनाए गए हैं. 1 लाख 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. सबसे ज्यादा सेंटर्स इंदौर में बनाए गए हैं. जहां 71 परीक्षा केंद्रों पर 25 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. मुख्य परीक्षा का आयोजन जून और इसके बाद इंटरव्यू होगा.
हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया
छात्रों को परीक्षा संबंधी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर 0755-6720200 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. ये सुविधा सुबह 8.30 बजे से रात 8.30 बजे तक रहेगी.