MP में अब 11 नहीं, 16 SP बनाए जाएंगे DIG, केंद्र सरकार ने 5 नए पदों को दी मंजूरी
सांकेतिक तस्वीर.
MP News: मध्यप्रदेश पुलिस में डीआईजी स्तर के पांच नए पदों को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है. नए पद मिलने के बाद अब एसपी स्तर के ग्यारह नहीं, कुल 16 अफसर डीआईजी बनाए जाएंगे. मुख्य सचिव की मंजूरी मिलने के बाद डीपीसी की तिथि तय हो जाएगी. प्रदेश के एसपी स्तर के अफसरों की पदोन्नति काफी समय से लटकी हुई थी. केंद्र सरकार से पांच पदों को मंजूरी मिलने के बाद तीन बैच के अफसर एक साथ डीआईजी के पद पर पदोन्नत किए जाएंगे.
DG रैंक के 3 पद साल 2026 के लिए बढ़ाए गए
इसके अलावा डीजी रैंक के तीन और एडीजी-आईजी के दो-दो पद साल 2026 के लिए बढ़ाए गए हैं. आईपीएस अफसरों की डीपीसी को लेकर प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव अनुराग जैन को भेज दिया गया है. डीसीपी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होने के आसार हैं. मध्यप्रदेश के आईपीएस अफसरों को डीपीसी के बाद एक जनवरी 2026 की स्थिति में पदोन्नत किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. हालांकि कुल 11 आईपीएस अफसरों को पदोन्नत होना था, लेकिन पांच नए पद मिलने के बाद अब एसपी स्तर के कुल 16 अधिकारी डीआईजी बनाए जाएंगे. केंद्र सरकार ने पदों को मंजूरी देने संबंधी पत्र राज्य सरकार को भेज दिया है.
पहली बार तीन बैच के अफसर एक साथ DIG रैंक में पदोन्नत किए जाएंगे
साल 2010 बैच के राकेश कुमार सगर, आरएस बेलवंशी, किरणलता केरकेट्टा, मनोज राय शामिल हैं. साल 2011 बैच के अफसरों में रियाज इकबाल, राहुल कुमार लोढ़ा, सिमाला प्रसाद, असित यादव का नाम प्रमुख है. उनके अलावा साल 2012 बैच के अफसरों में मयंक अवस्थी, विवेक सिंह, कुमार प्रतीक, शिव दयाल, शैलेंद्र सिंह चौहान, आलोक कुमार सिंह, रघुवंश सिंह और विकास पाठक का नाम है.
DG के लिए तीन रैंक भी स्वीकृत
केंद्र सरकार ने साल 2026 के लिए डीजी रैंक के तीन पदों को मंजूरी प्रदान की है. उक्त पदों पर 1994 बैच के अफसर अनंत कुमार सिंह, आशुतोष राय और राजाबाबू सिंह का नाम है. एडीजी और आईजी के भी दो-दो पद बढ़ाए गए हैं. एडीजी के पद जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा और भोपाल आईजी अभय सिंह पदोन्नत होंगे. साल 2008 बैच के अफसर सियाश ए. और ललित शाक्यवार आईजी के पद पर पदोन्नत होंगे. सियाश सीआईडी और शाक्यवार शिकायत शाखा में डीआईजी है. इसी बैच के जयदेवन ए. सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर हैं, इसलिए 2008 बैच के सभी अफसर आईजी बन जाएंगे.