MP News: OBC आरक्षण पर कमलनाथ का BJP पर हमला, कहा- 27% रिजर्वेशन से जानबूझकर वंचित कर रही है सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(File Photo)
MP News: मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि OBC आरक्षण को लेकर भाजपा सरकार का दोहरा चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है. लाखों ओबीसी युवाओं के भविष्य के लिए सरकार इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है.
‘कई वर्षों से भाजपा सरकार का टालमटोल रवैया’
कमलनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अन्य पिछड़ा वर्ग के 27% आरक्षण पर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार का दोहरा चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ है. सुप्रीम कोर्ट में आज प्रदेश में OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण पर सुनवाई होनी थी, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से कोई वकील शीर्ष अदालत में उपस्थित नहीं हुआ. यह सबको मालूम है कि अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में मेरी सरकार ने प्रदेश में OBC वर्ग को 27% आरक्षण देने का कानून बनाया था. इस कानून पर हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट से किसी तरह की रोक नहीं होने के बावजूद भाजपा की सरकार लगातार OBC वर्ग को आरक्षण से वंचित कर रही है.’
अन्य पिछड़ा वर्ग के 27% आरक्षण पर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार का दोहरा चेहरा एक बार फिर बेनक़ाब हुआ है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 29, 2026
सुप्रीम कोर्ट में आज प्रदेश में OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण पर सुनवाई होनी थी लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से कोई वक़ील शीर्ष अदालत में उपस्थित नहीं हुआ।
यह सबको मालूम है कि अपने… pic.twitter.com/QC2pNrdSiM
‘कोर्ट में कभी वकील नहीं आते, कभी केस से जुड़े हुए कागज’
कमलनाथ ने आगे कहा कभी वकील अदालत नहीं पहुंचते, कभी जरूरी दस्तावेज साथ नहीं होते और अगर दस्तावेज होते हैं तो अगली तारीख मांग ली जाती है. उन्होंने कहा कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है. कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की मंशा साफ है. प्रदेश के OBC वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण से वंचित रखना और सामाजिक न्याय की लड़ाई को कमजोर करना. उन्होंने OBC समाज से सचेत रहने और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने की अपील की.
ये भी पढ़ें: MP News: महिला सशक्तिकरण योजनाओं की समीक्षा के लिए मंत्रियों की बनी टीम, निर्मला भूरिया करेंगी निगरानी