Attention: पासपोर्ट सेवा का सर्वर डाउन, भोपाल-इंदौर के अपॉइंटमेंट हो सकते हैं कैंसिल

Passport Server Down: भोपाल-इंदौर में पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने वालों लोगों को परेशानी हो सकती है. पासपोर्ट सेवा का सर्वर डाउन है, जिस कारण अपॉइंटमेंट रद्द या दोबारा तय करने पड़ सकते हैं.
passport

पासपोर्ट (फाइल फोटो)

Passport Server Down: मध्य प्रदेश में पासपोर्ट बनवाने वाले आवेदकों को कुछ दिनों के लिए परेशानी का सामना करना पर सकता है. अगले कुछ दिनों में उनके अपॉइंटमेंट रद्द होने या रिशेड्यूल हो सकते हैं. दरअसल, शुक्रवार को पासपोर्ट सेवा सर्वर अचानक डाउन हो गया, जो अब तक तक भी पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो पाया है.

अपॉइंटमेंट हो सकते हैं कैंसिल

जानकारी के मुताबिक अगर सोमवार तक यह तकनीकी दिक्कत ठीक नहीं होती है तो प्रदेश भर के पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर अपॉइंटमेंट्स रद्द या रिशेड्यूल किए जा सकते हैं.

शुक्रवार से सर्वर डाउन

पासपोर्ट सेवा का सर्वर शुक्रवार से खराब है और अभी तक ठीक नहीं हुआ. अगर सोमवार तक सर्वर ठीक नहीं हुआ तो अपॉइंटमेंट में बदलाव हो सकता है. यह समस्या भोपाल, इंदौर और पूरे प्रदेश के पासपोर्ट सेवा केंद्रों में हो सकती है. खासकर उन लोगों को ज्यादा दिक्कत होगी , जिन्होंने तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें- MP: भोपाल में गरीबों के राशन पर ‘डाका’, कम दाम में लिया जा रहा BPL लाभार्थियों का अनाज, अधिक कीमत पर मार्केट में हो रही सप्लाई, Video

प्रदेश में हर दिन 1,000 से ज्यादा लोग तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं. सर्वर की समस्या से निपटने के लिए भोपाल और इंदौर के पासपोर्ट केंद्रों में अपॉइंटमेंट स्लॉट कम किए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक सामान्य तौर पर हर दिन लगभग 2,200 अपॉइंटमेंट होते हैं, लेकिन शुक्रवार से इसे घटाकर लगभग 600 कर दिया गया था.

आवेदकों को सलाह

  • तत्काल सेवा के लिए आवेदन कर रहे आवेदक अलर्ट रहें.
  • यदि अपॉइंटमेंट रद्द होता है तो पोर्टल से रिशेड्यूलिंग की कोशिश करें.
  • पासपोर्ट सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट और हेल्पलाइन पर अपडेट चेक करते रहें.

ये भी पढ़ें- MP News: 500 करोड़ रुपये का टेक होम राशन घोटाला, पूर्व CS इकबाल सिंह बैंस की मुश्किलें बढ़ीं, FIR दर्ज, लोकायुक्त ने शुरू की जांच

ज़रूर पढ़ें