MP News: सागर में घर से भागे युवक-युवती की पुलिस ने थाने में शादी करवाई, घरवालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी

तीन दिन पहले घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने खोज निकाला और फिर थाने के अंदर ही मंदिर से शादी कर दी.
The police got the boy and girl, who had run away from home, married in the police station.

घर से भागे युवक-युवती की पुलिस ने थाने में शादी करवाई.

Input: परसराम साहू

MP News: मध्य प्रदेश के सागर में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. जहां तीन दिन पहले घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने खोज निकाला और फिर थाने के अंदर ही मंदिर से शादी कर दी. युवक की उम्र प्रेमिका से 2 साल कम है.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल सागर के खिरिया गांव में रहने वाले कपिल कुशवाहा अपनी मौसी की शादी में गए हुए थे. जहां उनकी खुरई के मुकारमपुर की रामवती कुशवाहा से आंख लड़ गई. दोनों में नंबर एक्सचेंज हुए और बातें शुरू हो गई. लेकिन यह सब यहीं थमने वाला नहीं था. धीरे-धीरे इश्क परवान चढ़ने लगा, और दोनों एक दिन अचानक घर से गायब हो गए. परिजनों ने तलाश शुरू की कहीं पता नहीं चला तो पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई. पुलिस ने 16 जुलाई को लापता हुए प्रेमी प्रेमिका को 19 जुलाई की दोपहर में दस्तयाब कर लिया और इसके बाद परिजनों की खबर दी. जहां दोनों की मोहब्बत को घर वालों ने भी कबूल कर लिया और फिर थाने में ही शिव जी के मंदिर से दोनों की शादी करा दी.

थाने से विदाई करवाकर दूल्हा दुल्हन को घर ले आया

एक दूसरे को वरमाला डालकर और प्रेमी कपिल ने रामवती की मांग भरकर उसे अपना बना लिया, घर वालों ने भी तालियां बजाकर इस विवाह को स्वीकार किया और रामवती को दुल्हन बनाकर अपने घर ले गए.

ये भी पढ़ें: Bhopal में बैन के बाद भी ई-रिक्शों पर स्कूली बच्चों को ले जाया जा रहा, कलेक्टर ने लगाई है रोक

ज़रूर पढ़ें