एमपी पुलिस मुख्यालय ने शुरू की नई व्यवस्था, IPS के ऑन ड्यूटी निधन पर पीएचक्यू भी करेगा परिजनों की आर्थिक मदद

MP News: परिजनों को पुलिस मुख्यालय की ओर से 50000 दिए जाते हैं. अब इस क्रम में आईपीएस अफसर को भी जोड़ लिया गया है
Bhopal Police Headquarter

भोपाल पुलिस मुख्यालय

MP News: जनता की रक्षा में तनात राज्य पुलिस सेवा के अफसर के निधन पर पुलिस मुख्यालय उनके परिजनों को आर्थिक मदद करता रहा है. इसी कड़ी में अब पुलिस मुख्यालय की कल्याण शाखा ने इसके दायरे में आईपीएस अफसर को लाने की पहल की है. इसकी शुरुआत मनीष शंकर शर्मा के निधन के बाद उनके परिवार को आर्थिक सहायता देकर हुई है. नौकरी में रहते आईपीएस अफसर की मौत पर अब परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी.

परिजनों को दिए जाएगे 50,00 रुपये

यह निर्णय पुलिस मुख्यालय ने लिया है. इस संबंध में कुछ दिनों पहले पूर्व अफसर के परिजनों को यह सहायता दी गई. अब पांच और अफसर जिनका निधन हो चुका है, उनके परिजनों को भी सहायता दी जाने वाली है. इसके लिए परिजनों के बैंक खातों में राशि रकम ट्रांसफर की जाएगी. पुलिस मुख्यालय अब तक आरक्षक से लेकर राज्य पुलिस सेवा के अवसरों की नौकरी में रहते मौत होने पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता देता था.

पुलिस कल्याण शाखा की ओर से यह सहायता दी जाती थी. परिजनों को पुलिस मुख्यालय की ओर से 50000 रुपए दिए जाते हैं. यह राशि सरकार की आर्थिक मदद के अलावा होती है अब इस क्रम में आईपीएस अफसर को भी जोड़ लिया गया है. आईपीएस अफसर की नौकरी में रहते हैं मौत होती है तो उनके परिजनों को 1 लाख की सहायता दी जाएगी. इससे पहले आईपीएस अफसर के निधन पर सहायता दिए जाने की परंपरा नहीं थी.

स्पेशल डीजी ने शुरू की परंपरा शंकर के परिजनों को मिली राशि

स्पेशल डीजी रेल मनीष शंकर के निधन के बाद इसी साल उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दी गई. उनके निधन के बाद पुलिस मुख्यालय की कल्याण शाखा के स्पेशल डीजी अनिल ने अफसर से चर्चा के साथ विचार विमर्श करने के बाद यह तय किया कि आईपीएस अफसर के वेतन से हमेशा ही दूसरों की मदद के लिए राशि काटी जाती है. ऐसे में यदि किसी परिवार के साथ ऐसी स्थिति आती तो पुलिस मुख्यालय भी उस परिवार की आर्थिक मदद कर सके. इसके बाद यह तय हुआ कि 100000 रुपये परिजनों को दिए जाएं. इसके संबंध में निर्णय होने की बात पहले सहायता मनीष शंकर शर्मा के परिजनों को दी गई.

ये भी पढ़े: MP-छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन की धूम: लाडली बहनों के साथ CM मोहन यादव तो बस्तर फाइटर्स की महिला जवानों से डिप्टी CM विजय शर्मा ने बंधवाई राखी

इन परिजनों को भी मिलेगा लाभ

पिछले दिनों चार अफसर के परिजनों को भी यह सहायता दिए जाने के संबंध में आदेश जारी किया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रहे एस एम अफजल, अविनाश सिंह, आर एस संकेत और आदित्य दुबे का निधन नौकरी में रहते हुए हुआ था. इसलिए उनके परिजनों के खातों में भी एक-एक लाख रुपए की राशि जमा करवाई जाएगी. वहीं एक अन्य अफसर आरपी श्रीवास्तव के परिजनों को भी यह मदद दी जानी है।.

ज़रूर पढ़ें