‘BJP के प्रशिक्षण शिविर पर उठे सवाल! नसीहत की फजीहत करने में अकेले भिंड विधायक नहीं, बेलगामों की लंबी लिस्ट

भाजपा ने अपने नेताओं और जनप्रतिनिधियों के बयान जनता के बीच आचरण को लेकर पचमढ़ी में शिविर आयोजित किया था. लेकिन शिविर का असर भाजपा विधायकों पर दिखाई नहीं दे रहा है.
BJP MLA Narendra Singh Kushwaha

BJP विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह

MP News: मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में 2 महीने पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से नसीहत प्रदेश के भाजपा से जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों के व्यवहार को लेकर दी गई थी. प्रदेश में आए दिन जनप्रतिनिधियों की अफसर से टकराव की खबरें लगातार सामने आ रही है. पिछले दिनों भिंड के विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह का भी अनियंत्रित व्यवहार सामने आया. जिसमें वह कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर मुट्ठी तानते हुए नजर आ रहे थे.

इससे पहले भाजपा के कई विधायकों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से विवाद सामने आ चुके हैं. इसमें डिंडोरी विधायक और पूर्व मंत्री ने भी कलेक्टर को खरी खोटी सुनाई. जनप्रतिनिधियों और अफसरों के बीच हो रही घटनाएं यह सवाल खड़ा कर रही है कि जिलों में ब्यूरोक्रेसी को सत्ता दल से जुड़े लोगों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है. भाजपा ने अपने नेताओं और जनप्रतिनिधियों के बयान जनता के बीच आचरण को लेकर पचमढ़ी में शिविर आयोजित किया था. जून के महीने में आयोजित हुए शिविर में केंद्रीय गृहमंत्री शामिल हुए थे. उन्होंने पार्टी के मंत्री विधायक, सांसद और संगठन के पदाधिकारी और जिम्मेदार पदों पर बैठे नेताओं को अपने आचरण और व्यक्तित्व में सावधानी रखने की सीख दी थी. इसके बाद लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. जिससे पचमढ़ी में हुई ट्रेनिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

चर्चा में प्रियंका और एसपी का विवाद

गुना जिले की चाचौड़ा से विधायक प्रियंका पेंची ने पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी पर तबादले करने में उनकी राय नहीं लेने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि एसपी अपनी मनमर्जी की कर रहे हैं. जिले में अपनी मनमर्जी से तबादलें कर रहे हैं. जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी राय नहीं ली जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.

पिछोर में खोला था एसपी के खिलाफ मोर्चा

पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने उन पर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उन्होंने पुलिस अधीक्षक पर एक जाति विशेष के लोगों के पक्ष में काम करने का भी आरोप लगाया. विधायक ने पुलिस अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका फोन टैप किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: MP News: ‘इस देश की ऐसी परंपरा कभी नहीं थी, माफी मांगें राहुल गांधी’, वोटर अधिकार यात्रा में PM Modi को गाली देने पर भड़के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग

मऊगंज के विधायक भी रहे चर्चित

विवादों में मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल भी चर्चित रहे हैं. इसी साल अप्रैल में हुए थाने में गिरफ्तारी देने के लिए पहुंच गए थे. यहां के थाना प्रभारी से लव जिहाद के मामले में विवाद हो गया था. जिस पर उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दे रहे हैं. बाद में मामला संगठन तक पहुंचा तो प्रदीप पटेल थोड़ा नरम हुए, लेकिन उन्होंने क्षेत्र में भारी आतंक मचाया. जिसके चलते पार्टी ने उन्हें तलब भी किया था.

धुर्वे ने कलेक्टर पर लगाए आरोप

पार्टी की नसीहत को दरकिनार करने वाले डिंडोरी जिले के विधायक ओमप्रकाश धुर्वे भी हैं. कलेक्टर के बीच उनकी तनातनी चल रही है. हाल के दिनों में जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कलेक्टर पर आरोप लगाया कि इनको मुर्गा और बकरा खाने के लिए यहां नहीं भेजा है. दरअसल जनजाति कार्य विभाग के सैकड़ो शिक्षक और छात्रावास अधीक्षकों के तबादले किए गए. इससे भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे नाराज हो गए. हालांकि पार्टी ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन विरोध उनका अब तक जारी है.

ज़रूर पढ़ें