RailOne App से अनारक्षित टिकट पर मिलेगी 3 फीसदी की सीधी छूट, इस तारीख से लागू होगी व्यवस्था
सांकेतिक तस्वीर
RailOne App: अक्सर आपने देखा होगा कि रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लंबी लाइन, भीड़भाड़ और खुल्ले पैसे को लेकर भी समस्या होती है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को इन समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए RailOne एप लॉन्च किया है. इस एप की मदद से अनारक्षित टिकट बुक की जा सकती है. इसके साथ ही पैसेंजर्स को आकर्षक छूट भी मिलने वाली है.
14 जनवरी से किराये पर 3 फीसदी की छूट
रेल वन एप से अनारक्षित टिकट बुक करने पर किराये में तीन फीसदी की सीधी छूट मिलेगी. इस व्यवस्था को 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति से लागू किया जाएगा. पश्चिम मध्य रेल मंडल के कोटा मंडल में ये सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू की जा रही है. ये अगले 6 महीने यानी 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी.
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना उद्देश्य
वर्तमान में रेल वन एप से टिकट बुकिंग करने पर 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक मिलता है लेकिन इसके लिए शर्त है कि पेमेंट आर-वॉलेट से होना चाहिए. नई व्यवस्था के तहत अब किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से टिकट बुकिंग करने पर यात्रियों को तीन फीसदी की सीधी छूट दी जाएगी. इससे डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा और टिकट बुकिंग प्रक्रिया आसान होगी.
ये भी पढ़ें: MP Train Late: भीषण सर्दी और कोहरे की दोहरी मार, भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 18 ट्रेनें लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट
क्या है रेलवन एप (RailOne App)?
- रेलवन एप (RailOne App) भारतीय रेल की सुपर एप है.
2. इस एप की मदद से आरक्षित और अनारक्षित दोनों टिकट बुक कर सकते हैं.
3. टिकट बुकिंग के साथ-साथ ट्रेन का लाइव स्टेटस, PNR स्टेटस, लाइव लोकेशन की जानकारी भी मिलती है.
4. ई कैटरिंग की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से खाना ऑर्डर किया जा सकता है.
5. किसी समस्या का सामना करने पर रेल मदद के जरिए शिकायत कर सकते हैं
6. रेलवन एप पर टिकट बुकिंग किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से किया जा सकता है.