Raja Raghuwanshi Murder Case: सोनम ने मंगल दोष के बहाने रची थी हत्या की साजिश! राजा रघुवंशी की बहन ने किया ये बड़ा दावा

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की बहन ने विस्तार न्यूज़ को बताया है कि सोनम और राजा दोनों को मंगल दोष था. बहन ने दावा करते हुए कहा कि मंगल दोष में दोनों में से किसी एक की जान जा सकती थी. मंगल दोष एक कारण हो सकता है कि सोनम ने आरोपी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया
Raja Raghuvanshi's sister claimed that Raja and Sonam had Mangal Dosha

राजा रघुवंशी की बहन दावा किया है कि राजा और सोनम को मंगल दोष था

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. राजा रघुवंशी की बहन ने कहा है कि राजा और सोनम दोनों को मंगल दोष था. विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए राजा की बहन ने बताया कि मांगलिक होने के चलते दोनों का रिश्ता पक्का हुआ था. मंगल दोष के चलते ही सोनम ने राजा से शादी की थी. राजा की बहन ने दावा करते हुए कहा कि मंगल दोष में दोनों में से किसी एक की जान जा सकती थी. मंगल दोष एक कारण हो सकता है कि सोनम ने आरोपी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया.

शादी के 5वें दिन बनाया था हत्या का प्लान

राजा हत्याकांड मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार कहा जा सोनम रघुवंशी ने राजा रघुवंशी को खाई में फेंका था. बताया जा रहा है कि सोनम ने शादी के 5वें दिन ही राजा की हत्या की प्लानिंग कर ली थी. सोनम, राजा को शूट के बहाने पहाड़ी पर ले गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम ने तीन हत्यारों को हायर किया था. हत्यारों से मरवाने के बाद सोनम ने खुद ही अधमरी हालात में राजा को खाई में फेंका दिया था. राजा को खाई में फेंकने के बाद अपना मोबाइल भी तोड़ दिया था.

20 लाख रुपये में तय हुई थी डील

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सोनम का राज कुशवाहा के साथ अफेयर था. दोनों के बीच रिश्ता इतना गहरा था कि पति राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली थी. सोनम और राज ने मिलकर हत्या की साजिश रची. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजा की हत्या के लिए सोनम ने राज समेत 4 लोगों को 14 लाख रुपये की सुपारी दी थी. सोनम ने हनीमून के दौरान राजा की हत्या की साजिश रची थी. पहाड़ी चढ़ते-चढ़ते हत्यारे थक गए थे. हत्यारों को ललचाते हुए कहा कि इसे (राजा रघुवंशी) को मार दो, 20 लाख रुपये दूंगी. बताया जा रहा है कि सोनम और हत्यारों ने राजा को अधमरी हालत में पहाड़ी से नीचे खाई में फेंक दिया था.

ये भी पढ़ें: Raja Raghuwanshi Murder Case में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा! सोनम ने ही राजा को खाई में फेंका था

जानिए पूरी टाइमलाइन

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलांग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.

इसके बाद 22 मई को शिलांग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलांग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कोई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था.

ज़रूर पढ़ें