सच हो गई ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी! न तो सोनम का किडनैप हुआ और न ही मौत
ज्योतिषी ने कर दी थी भविष्यवाणी
Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस और आरोपी सोनम रघुवंशी की चर्चाएं हर तरफ हो रही हैं. मध्य प्रदेश की बेटी और मर्डर केस में आरोपी सोनम रघुवंशी 17 दिनों तक लापता थी, जिसे ढूंढ़ने के लिए मध्य प्रदेश और शिलांग पुलिस जुटी हुई थी. इस दौरान ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने भविष्यवाणी की थी न तो सोनम का किडनैप हुआ और न ही मौत हुई. वह सुरक्षित है. अब सोनम की गिरफ्तारी के बाद ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी के सच होने को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं.
न तो सोनम का किडनैप हुआ और न ही मौत
2 जून को शिलांग की खाई में राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद से ही सोनम लापता थी. उसके बारे में जानने के लिए राजा रघुवंशी के परिजनों ने ज्योतिषाचार्य अजय दुबे से मुलाकात थी. इस दौरान ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने भविष्यवाणी की थी कि न तो सोनम का अपहरण हुआ और न ही उनकी मौत हुई है. वह सुरक्षित है.
Seedhe Mudde Ki Baat | ज्योतिषी ने कर दी थी भविष्यवाणी, सोनम कातिल है!#indorecouplecase #SonamRaghuvanshi #rajaraghuvanshi #Shillong #MeghalayaTragedy #SeedheMuddeKiBaat #GyanendraTiwari #VistaarNews @gyanendrat1 pic.twitter.com/ifAQYjxCWW
— Vistaar News (@VistaarNews) June 9, 2025
घर के बाहर लटकाई थी उल्टी तस्वीर
ज्योतिषाचार्य अजय दुबे के कहने पर राजा रघुवंशी के परिजनों ने घर के बाहर सोनम की उल्टी तस्वीर लटकाई थी. इस मामले में ज्योतिष ने यह भी दावा था कि इस पूरे मामले में किसी लड़की का हाथ है. अब भी उन्होंने दावा किया है कि इस केस में एक और लड़की शामिल हो सकती है.
ये भी पढ़ें- गाजीपुर से पटना… पुलिस कस्टडी में कैसी रही ‘बेवफा’ सोनम की रात?
22 मई को मेघालय पहुंचा था कपल
इंदौर की गोविंद कॉलोनी निवासी सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को कैट रोड स्थित संगम नगर के राजा रघुवंशी से हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी. इस विवाह से दोनों परिवार खुश थे. शादी के बाद 20 मई को कपल हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग के लिए रवाना हुआ था.
2 जून को राजा का मिला शव
24 मई से कपल लापता था. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली थी. वहीं, जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था.
17 दिनों तक सोनम कहां थी?
शुरुआत में माना जा रहा था कि सोनम लापता है. पुलिस लगातार सर्चिंग ऑपरेशन कर रही थी. सोनम के भाई गोविंद ने गैंग की आशंका जताई थी, जो पुरुषों को मार देती है और महिला को अगवा कर लेती है. लेकिन पुलिस ने उसकी हत्या या आत्महत्या की कोई पुष्टि नहीं की थी. इंदौर पुलिस, मेघालय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से सोनम की लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश शुरू की. 8 जून की रात करीब 1 बजे सोनम के गाजीपुर में होने की जानकारी उसने खुद अपने भाई को दी. इसके बाद 9 जून को सुबह 4 बजे सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया.