MP News: बीजेपी जिला अध्यक्षों के लिए 8वीं सूची जारी, निवाड़ी से राजेश पटेरिया को मिली कमान, 2 जिले अभी भी बाकी

MP News: निवाड़ी में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से खींचतान हो रही थी. संगठन और सत्ता के बीच नाम को लेकर विवाद जारी था
Rajesh Pateria became BJP district president from Niwari

निवाड़ी से राजेश पटेरिया बीजेपी जिला अध्यक्ष बने

MP News: बीजेपी ने शनिवार यानी 25 जनवरी को निवाड़ी जिले के लिए जिला अध्यक्ष की घोषणा की. राजेश पटेरिया (Rajesh Pateria) को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. पटेरिया टीकमगढ़ सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक (Virendra Khatik) के प्रतिनिधि रह चुके हैं. वर्तमान में पटेरिया पृथ्वीपुर मंडी के अध्यक्ष हैं. बीजेपी ने 8वीं सूची जारी की है.

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने बाजी मारी

निवाड़ी में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से खींचतान हो रही थी. संगठन और सत्ता के बीच नाम को लेकर विवाद जारी था. संगठन की ओर से गणेशी लाल नायक के नाम पर सहमति हो गई थी. पूर्व विधायक शिशुपाल सिंह यादव ने आपत्ति जताई थी. वहीं निवाड़ी विधायक अनिल जैन अपने करीबी संजय नकीब को जिला अध्यक्ष बनवाने का प्रयास कर रहे थे.

60 जिलों के लिए नाम की हुई घोषणा, 2 में बाकी

बीजेपी ने अपने 60 संगठनात्मक इकाई के लिए नामों की घोषणा कर दी है. लेकिन अभी भी दो जिलों के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा बाकी है. इंदौर ग्रामीण और इंदौर शहरी की सूची आना बाकी है.

ये भी पढ़ें: Republic Day के मौके पर रीवा सेंट्रल जेल से 16 कैदियों को रिहा गया, आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे

क्यों जारी नहीं हो पा रही सूची?

इंदौर जिले में शहर और ग्रामीण के लिए दो अध्यक्षों की घोषणा की जानी बाकी है. राजनीतिक गलियारों में ऐसी सुगबुगाहट है कि इंदौर ग्रामीण से कैबिनेट चिंटू वर्मा को अध्यक्ष बनाना चाहते हैं. लेकिन इसी सीट से कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट अंतर दयाल को अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं.

पूर्व विधायक और कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय इंदौर शहर से टीनू जैन का समर्थन कर रहे हैं. वहीं विधायक रमेश मेंदोला सुमित मिश्रा के लिए पैरवी कर रहे हैं.

इस बार 62 जिला अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी

धार और सागर के लिए इस बार दो जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं. ग्रामीण और शहर के लिए अलग-अलग बनाए गए हैं. इससे पहले यहां केवल एक ही अध्यक्ष बनाया जाता था. जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में दो जिला अध्यक्ष बनाए जाते हैं.

ज़रूर पढ़ें