MP News: एमपी में 24 जनवरी से ग्राम सभाओं का आयोजन, पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 विभागों की योजनाओं पर मंथन

MP News: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों और सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायतों में स्वयं के राजस्व स्रोत बढ़ाने पर चर्चा होगी.
Gram Sabha Meeting

MP में 24 जनवरी से ग्राम सभाओं का आयोजन होगा

MP News: मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 से 28 जनवरी के बीच सभी पंचायतों में ग्राम सभाओं का चरण बद्ध तरीके से आयोजन होगा. इनमें संकल्प से समाधान अभियान की प्रगति पर भी चर्चा होगी और पंचायतों के स्वयं के राजस्व स्रोत बढ़ाने, जीरामजी, ग्राम पंचायत विकास योजना, अटल ई सेवा, वॉश ऑन व्हील सहित पांच विभागों की योजनाओं पर मंथन किया जाएगा.

पंचायत-ग्रामीण विकास विभाग ने क्या निर्देश दिए?

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों और सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायतों में स्वयं के राजस्व स्रोत बढ़ाने पर चर्चा होगी. अटल ई सेवा, ई कोर्ट की स्थापना एवं प्रचार प्रसार, पंचायतों के विद्युत बिलों के भुगतान की प्रगति पर भी चर्चा होगी. स्वच्छ पेयजल प्रदाय की प्रगति एवं नजलजल योजनाओं के संचालन-संधारण पर चर्चा होगी. पंचायतों में हो रहे नये निर्माण कार्यों की प्रगति पर भी बात होगी और पंचायतों में नवीन एवं नवकरणीय उर्जा को बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी.

किन बातों पर होगी चर्चा?

मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पूरे गांव में स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में जाने पर बात होगी. दिव्यांग, विधवा तथा अविवाहित महिला को स्वसहायता समूह फोल्ड में शामिल करने पर बात होगी. गांव में पारंपरिक कला के विस्तारका चिन्हांकन किया जाएगा. पंचायत स्तर पर जेंडर फोरम का गठन और फोरम को सक्रिय किए जाने पर चर्चा की जाएगी.

स्वच्छता-नवाचार पर होगी मंथन

ग्राम सभाओं में विकसित भारत ग्रामीण रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण, व्ही बी जी रामजी पर चर्चा होगी, जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने एवं जलगंगा संवर्धन अभियान के कार्यों पर बात होगी. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील नवाचार से जागरुक कराने एवं मोबाइल में स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील एप को डाउनलोड कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-MP News: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के खिलाफ मातृशक्ति ने खोला मोर्चा, हाथों में चप्पल उठाकर की नारेबाजी

इन क्षेत्रों में होगी चर्चाएं

  • इसके अलावा, एक बगिया मां के नाम परियोजना की प्रगति कार्यों पर चर्चा और नवीन हितग्राहियों के चयन पर चर्चा होगी. गंगोत्री हरित परियोजना के अंतर्गत वन भूमि में नदियों के उद्गम स्थल पर पौधरोपण किये जाने पर चर्चा होगी.
  • रोजगार नियोजन में महिला, एसीएसटी श्रमिकों की भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा होगी. गुड गवर्नेस गतिविधियों एवं रोजगार दिवस आयोजन पर चर्चा की जाएगी. जॉब कार्ड अपडेशन एवं ई केवायसी पर चर्चा की जाएगी.

स्वच्छता साथी एप डाउनलोड कराया जाएगा

  • ग्राम सभाओं में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील नवाचार से ग्राम सभा के सदस्यों को जागरुक कराने एवं ग्राम के सभी प्रमुखों एवं ग्राम सभा के सदस्यों के मोबाइल में स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील एप को डाउनलोड कराया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें