‘सोनम ने तंत्र-मंत्र के लिए नरबलि दे दी’, सचिन रघुवंशी का आरोप- मेरे भाई की मौत कोई सामान्य घटना नहीं
राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम पर तंत्र-मंत्र के कारण नरबलि देने का आरोप लगाया है.
Sachin Raghuvanshi On Sonam: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मौत के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने सनसीनखेज दावा किया है. सचिन रघुवंशी ने सोनम पर नरबलि देने का आरोप लगाया है. सचिन रघुवंशी ने कहा, ‘मेरे भाई की मौत कोई सामान्य घटना या हादसा नहीं है. सोनम ने अपने पिता की सेहत में सुधार करने के लिए तंत्र-मंत्र के चलते मेरे भाई राजा रघुवंशी की नरबलि दे दी है.’
राजा रघुवंशी हत्याकांड | राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम पर लगाया तंत्र मंत्र और नरबलि देने का आरोप #RajaRaghuvanshi #sonamraghuwanshi #IndoreCouple #indorecouplecase #News pic.twitter.com/JLsZUMz2sj
— Vistaar News (@VistaarNews) June 16, 2025
‘सोनम के पिता को 2 बार हार्ट अटैक आ चुका है’
राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘सोनम के पिता की सेहत सही नहीं रहती थी. उसके पिता को 2 बार हार्ट अटैक आ चुका है. मेरे भाई की मौत कोई सामान्य घटना नहीं है. सोनम ने अपने पिता की सेहत में सुधार लाने के लिए तंत्र-मंत्र किया और मेरे भाई की बलि दे दी. अब सोनम के पिता पूरी तरह सही हो चुके हैं. 60 साल के बुजुर्ग को ठीक करने के लिए मेरे भाई की जान ले ली गई.’
सोनम के परिवार ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम के परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. सचिन ने कहा कि सोनम और उसका परिवार तांत्रिक गतिविधियों से जुड़े कुछ लोगों के संपर्क में था. वहीं सचिन रघुवंशी के आरोपों पर सोनम के परिजनों ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
अब देखना होगा क्या राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास भी एक कारण था.
डाव नाम के हथियार से हुई थी राजा रघुवंशी की हत्या
मेघालय के शिलांग में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को धारदार हथियार से कर दी गई थी. जिस धारदार हथियार से हत्या की गई थी उसकी पहली तस्वीर सामने आई है. यह ‘डाव’ नाम का हथियार एकदम नया, धारदार और घातक दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि इसी ‘डाव’ से सोनम रघुवंशी और राजा कुशवाहा समेत 5 आरोपियों ने राजा की हत्या करके उसे खाई में फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: CM मोहन यादव ने जारी की 25वीं किस्त, लाडली बहनों के खाते में पहुंचे 1,250 रुपये