सागर में भीषण सड़क हादसा, बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो सगे भाई समेत 4 लोगों की मौत

Sagar Anantpura Accident: रास्ते में बस ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारो युवक उछलकर दूर जा गिरे और बाइक चकनाचूर हो गई. बताया जा रहा है कि चारों युवक घर से भैंस को खोजने के लिए निकले थे.
Road Accidents

प्रतीकात्मक तस्वीर

Sagar Road Accident News: मध्य प्रदेश के सागर में रविवार (23 नवंबर) को एक भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई. बस ने बाइक को इतनी तेज टक्कर मारी कि मौके पर ही चारों बाइक सवार की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.

भैंस को खोजने निकले थे

सागर के रहली थाना क्षेत्र के अनंतपुरा गांव के पास रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. बाइक पर सवार होकर चार युवक अनंतपुरा गांव से सिमरिया हर्राखेड़ा की ओर जा रहे थे. वहीं, बस सिमरिया से दमोह की ओर जा रही थी. रास्ते में बस ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारो युवक उछलकर दूर जा गिरे और बाइक चकनाचूर हो गई. बताया जा रहा है कि चारों युवक घर से भैंस को खोजने के लिए निकले थे.

दो सगे भाइयों की मौत

पुलिस ने बताया कि हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलने के बाद देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक देवरी विधायक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बंडा जा रहे थे. उन्हें घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्हें घटनास्थल का दौरा किया.

ये भी पढ़ें: बैतूल जिला अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग, ग्राउंड फ्लोर का वार्ड कराया गया खाली

देवरी विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक परिवार के 4 बच्चों की मौत बेहद दुखद है. पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सहायता राशि की मांग की है. हादसे में मृतकों के नाम शिवम पाल (18), सत्यम पाल (17), प्राशू उर्फ प्रशांत पाल (14) और उमेश पाल (16) की मौत हैं.

ज़रूर पढ़ें