पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का विवादित बयान, बोले- दो पैग पियो, होली मनाओ, हेमंत कटारे ने कहा- इसके पीछे अवैध कारोबार तो नहीं
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि दो पैग पियो और होली मनाओ
Bhupendra Singh Viral Video: पूर्व मंत्री और खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं दो पैग पियो और होली मनाओ. वहीं इस बयान को लेकर विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पलटवार करते हुए कहा है कि दो पैग के पीछे अवैध कारोबार तो नहीं.
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह होली मिलन कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो 16 मार्च का बताया जा रहा है. सागर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को आश्वस्त कर रहे थे कि पचास हजार से जीते अलगी बार एक लाख से जीतेगें. उसी बीच उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि दो पैग पियो और होली मनाओ.
हेमंत कटारे ने निशाना साधा
बयान को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने निशाना साधा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक न्यूज आर्टिकल साझा करते हुए लिखा कि कहीं दो पैग के पीछे अवैध कारोबार तो नहीं? जो 2 पैग मारने की सलाह दे रहे हैं, उनका इतिहास भी 2 पैग वाला ही है.
ये भी पढ़ें: 5 चीतों को जंगल में छोड़ा गया, CM मोहन यादव ने कहा- खुले जंगल में फर्राटा भरेगा रफ्तार का राजा
खुरई से विधायक हैं भूपेंद्र सिंह
साल 2013 से भूपेंद्र सिंह खुरई विधानसभा सीट से विधायक हैं. शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मंत्री भी रह चुके हैं. साल 2009 में सागर लोकसभा से चुनाव जीते.