Sagar Blast: सागर के मालथौन में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, धमाके से छत ढही, एक ही परिवार के 4 लोग घायल
सागर में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, हादसे में 4 लोग घायल
Sagar Blast: मध्य प्रदेश के सागर जिले (Sagar District) के मालथौन में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से छत ढह गई. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ ब्लास्ट
शुक्रवार यानी 7 मार्च की देर रात मध्य प्रदेश के सागर जिले के मालथौन के रंजवास गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. पूरा मामला देर रात करीब 2 बजे का बताया जा रहा है. घर में एक ही परिवार के 11 सदस्य सो रहे थे. तभी शॉर्ट सर्किट से गैस सिलेंडर में धमाका हुआ. इससे घर की छत का एक हिस्सा ढह गया. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर की ‘वॉटर वूमेन’, सूखे कुएं और बावड़ियों को जीवनदान देकर अरबों लीटर पानी निकाला
जिला अस्पताल में रेफर किया गया
हादसे में घायल हुए लोगों को मालथौन सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को सागर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां सभी घायलों का उपचार जारी है. घायलों में पूर्व जनपद अध्यक्ष गोपीराम अहिरवार (56 साल), उनकी पत्नी रति बाई (50 साल), क्रांति बाई (25 साल) और तीन वर्षीय नाबालिग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही हैं.