MP News: संजीव सचदेवा एमपी हाई कोर्ट के 29वें चीफ जस्टिस बने, न्याय विभाग ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा (फाइल तस्वीर)
MP News: जस्टिस संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के 29वें चीफ जस्टिस होंगे. इससे पहले जस्टिस संजीव सचदेवा उच्च न्यायालय में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे. न्याय विभाग द्वारा गजट नोटिफिकेशन सोमवार को जारी किया गया. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो माह पहले जस्टिस संजीव सचदेवा की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी.
सुरेश कुमार कैत की जगह लेंगे
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के 28वें चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत रहे. वे अपने पद पर 25 सितंबर 2024 से 23 मई 2025 तक रहे. जस्टिस संजीव सचदेवा 24 मई 2025 से 13 जुलाई 2025 तक कार्यकारी चीफ जस्टिस रहे. इससे पहले भी वे कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. वे 9 जुलाई 2024 से 24 सितंबर 2024 तक प्रदेश के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इंदौर में शराब की दुकान में जमकर तोड़फोड़, महिलाओं ने बरसाए पत्थर, जान बचाकर भागे दुकानदार, FIR दर्ज
दिल्ली हाई कोर्ट में न्यायाधीश रह चुके हैं
जस्टिस संजीव सचदेवा का जन्म 1964 में दिल्ली में हुआ. उन्होंने 1988 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी की. इसके साथ ही उन्होंने वकालत की शुरूआत की. कानून के क्षेत्र में जस्टिस सचदेवा को लंबा अनुभव है. 17 अप्रैल 2013 को उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया. इसके बाद उन्हें तबादला करते हुए 31 मई 2024 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट भेज दिया गया.