Sagar में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ का मामला, शहर में धारा 144 लागू, 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
MP News: सागर (Sagar) में हिंदू मंदिर (Hindu Temple) में तोड़फोड़ के बाद तनाव बढ़ गया है. जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिसबल को तैनात किया गया है. विशेष वाहनों को तैयार रखा गया है. सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है. मंदिर वाले क्षेत्रों में प्रशासन निगरानी रखे हुए है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो.
50 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
मंदिर तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने अब तक 50 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हिंदू पक्ष का आरोप है कि जैन युवकों ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की.
क्या है पूरा मामला?
सागर के बड़ा बाजार इलाके में एक हिंदू मंदिर है. इसी के पास जैन समुदाय अपना एक मंदिर बनाने जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि मंदिर बनाने के लिए जैन समुदाय ने हिंदू मंदिर को हटाने की बात कह रहा था. इसी बीच शनिवार को 30 से ज्यादा नकाबपोश युवकों ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की. युवकों को रोका गया. इसके बाद दो पक्षों में विवाद होगा.
विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें 2 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के द्वारा दी जानकारी के अनुसार जैन समुदाय के लोग भी पहुंच गए. लगभग 4 घंटे तक प्रदर्शन और हंगामा होता रहा. पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत किया. रात करीब 9.30 बजे फिर मामले ने तूल पकड़ लिया. इलाकों में युवकों की भीड़ जमा हो गई और नारे बाजी करने लगी. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने गश्त बढ़ा दी.
कोतवाली प्रभारी और विधायक पर आरोप
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी और विधायक शैलेंद्र जैन पर जैन समुदाय का पक्ष लेने का आरोप लगा है. हिंदू पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.