MP News: जबलपुर में श्री गणेश को DGP के रूप में स्थापित किया गया, पुलिस परिवारों ने बनाया अनोखा पंडाल

श्री सिद्धि विनायक गणेश उत्सव समिति ने इस बार पंडाल को आदर्श थाना थीम पर तैयार किया है. इसमें भगवान गणेश को कानून और न्याय के रक्षक के रूप में प्रदर्शित किया गया है.
Lord Ganesha was made DGP in the pandal in Jabalpur.

जबलपुर में पंडाल में भगवान गणेश को डीजीपी बनाया गया.

MP News: देशभर में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. संस्कारधानी जबलपुर में भगवान गणेश को प्रदेश के डीजीपी के रूप में स्थापित किया गया है. पुलिस परिवारों के द्वारा बनाए गए पंडाल में भगवान श्री गणेश डीजीपी के पद पर स्थापित किए गए हैं और एक आदर्श थाना बनाया गया है. यह अनोखा पंडाल ओमती थाना पुलिस क्वार्टर, घंटाघर में स्थित है, जहां भगवान गणेश खाकी वर्दी में पुलिस महानिदेशक के रूप में विराजमान हैं.

कानून और न्याय के रक्षक गणेश जी

श्री सिद्धि विनायक गणेश उत्सव समिति ने इस बार पंडाल को आदर्श थाना थीम पर तैयार किया है. इसमें भगवान गणेश को कानून और न्याय के रक्षक के रूप में प्रदर्शित किया गया है. पंडाल में प्रवेश करते ही ऐसा लगता है मानो कोई पुलिस थाने में आ गए हो. पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा की ऊंचाई तकरीबन 8 फिट है गणेश प्रतिमा पुलिस की वर्दी में कुर्सी पर बैठी है. वर्दी पर नेम प्लेट लगी है, जिस पर श्री गणेश अंकित है और हाथ में पुलिस का डंडा भी है.

आदर्श थाना दिखाने के उद्देश्य से बनाई गई थीम

पंडाल में रिपोर्ट लिखते ही एक आरक्षक, फरियाद लेकर आई महिला, एक पुरुष और अधिवक्ता के कटआउट भी लगाए गए हैं, जो इस पंडाल को और भी ज्यादा आकर्षित करते हैं. समिति के सदस्य बताते हैं कि इस थीम का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि पुलिस किस तरह समाज की सेवा करती है और एक आदर्श थाना कैसा होना चाहिए. ओमती थाना पुलिस क्वार्टर में लगे इस पंडाल को श्रद्धालु और स्थानीय लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यहां ज्यादातर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी रहते हैं, इसलिए यह थीम और भी खास मानी जा रही है.

ये भी पढे़ं: Jabalpur: मौसी ने नाबालिग भांजे के साथ मिलकर बनाई ATM लूटने की योजना, चढ़ें पुलिस के हत्थे

ज़रूर पढ़ें