MP: देवरानी-जेठानी अपने प्रेमियों के साथ फरार, घर से नकदी और जेवर भी ले गईं, थाने पहुंचा मामला
देवरानी-जेठानी घर छोड़कर फरार हो गईं.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में देवरानी-जेठानी घर से नकदी और जेवरात लेकर अपने-अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं. जिसके बाद दोनों भाइयों ने अपनी पत्नियों को तलाशने के लिए थाने पर गुहार लगाई है. संतोष कुशवाहा ने पुलिस में शिकायत की है कि छोटे भाई भूपेंद्र कुशवाहा की पत्नी नकदी और जेवर के साथ अपने छोटे बेटे को भी साथ ले गई.
28 जून से घर से गायब हैं दोनों
पूरा मामला जबलपुर के डबरा के वार्ड क्रमांक 4 खेरी मोहल्ले का है. यहां रहने वाले दो भाई संतोष कुशवाहा और भूपेंद्र कुशवाहा मजदूरी का काम करते हैं. संतोष कुशवाहा(जेठानी के पति) ने बताया कि उनकी और भाई भूपेंद्र कुशवाहा की पत्नी 28 जून 2025 को घर से भाग गई थी. दोनों अपने साथ में घर से नकदी, जेवर और देवरानी अपने एक बच्चे को भी साथ लेकर फरार हो गईं. अब दोनों भाई पुलिस थाने पहुंचे हैं और अपनी पत्नियों की ढूंढने की दरख्वास्त लगाई है.
डबरा पिछोर के रहने वाले युवकों पर आरोप
संतोष कुशवाहा ने बताया कि डबरा पिछोर के रहने वाले दो युवक, जिनके नाम छोटू कुशवाहा और अंश कुशवाहा हैं. दोनों घर की बहुओं को भगा ले गए. संतोष ने कहा कि बेटे ने दोनों(देवरानी-जेठानी) को युवकों को से बात करते देखा था लेकिन उन्होंने बेटे को धमकाया था, जिसके कारण उन्होंने किसी को नहीं बताया.
पुलिस का दावा- जल्द महिलाओं को ढूंढ लेंगे
डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि फरियादी युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. महिलाएं किन हालातों में घर से गायब हुई हैं, इसकी विवेचना भी की जा रही है. जल्द ही महिलाओं को ढूंढ लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं: MP: फर्जी पासपोर्ट के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया नेपाली शख्स, नकली वोटर आईडी बनवाकर जबलपुर में रह रहा था