‘वो मेरे पास आ रहा है…मुझे अच्छा नहीं लग रहा है… ‘, सोनम और राज के सनसनीखेज चैट ने खोले कई राज

सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा (फाइल तस्वीर)
Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड देश भर में चर्चा का विषय बन गया है. इसे लेकर कोई ना कोई खुलासे हो रहे हैं. सोनम रघुवंशी और आरोपी राज कुशवाहा के बीच सनसनीखेज चैट का खुलासा हुआ है. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर घंटों चैट हुआ करती थी. सोनम, अपने वैवाहिक रिश्ते को लेकर राज कुशवाहा से बात किया करती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम ने राज कुशवाहा से बातचीत के दौरान कहा था कि उसे अपने पति का करीब आना पसंद नहीं आ रहा है.
राज और सोनम के बीच 6 घंटे तक हुई बात
राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपी राज कुशवाहा से हुई पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. पुलिस पूछताछ में राज कुशवाहा ने बताया कि 11 मई को सोनम की शादी हुई थी. इसके 5 दिन बाद यानी 16 मई को राज कुशवाहा और सोनम के बीच फोन पर 6 घंटे बात हुई थी. रात में 9 बजे से सुबह 3 बजे तक वो सोनम से बात करता रहा. इस बीच राज ने सोनम को हत्या की साजिश के बारे में बताया.
सोनम और राज की कॉल डिटेल्स और चैट आई सामने, राज को नहीं पसंद था सोनम के पति का पास आना..'#SonamRaghuwanshi #RajaRaghuwanshi #Shillong #Meghalaya #Sonam #VistaarNews #Ghazipur #SonamRaghuvanshiArrested @anshikaaadubey pic.twitter.com/nsRTI3Citu
— Vistaar News (@VistaarNews) June 10, 2025
17 मई को राज ने दोस्तों को कैफे पर बुलाया
राज कुशवाहा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने 17 मई को अपने दोस्तों आकाश, विशाल और आनंद को मिलने बुलाया था. सुपर कॉरीडोर पर टीसीएस कार्यालय के पीछे अवंती कैफे एंड रेस्टोरेंट पर हुई मुलाकात के दौरान हत्या की साजिश का अंतिम रूप दिया गया.
20 लाख रुपये में तय हुई थी डील
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सोनम का राज कुशवाहा के साथ अफेयर था. दोनों के बीच रिश्ता इतना गहरा था कि पति राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली थी. सोनम और राज ने मिलकर हत्या की साजिश रची. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजा की हत्या के लिए सोनम ने राज समेत 4 लोगों को 14 लाख रुपये की सुपारी दी थी. सोनम ने हनीमून के दौरान राजा की हत्या की साजिश रची थी. पहाड़ी चढ़ते-चढ़ते हत्यारे थक गए थे. हत्यारों को ललचाते हुए कहा कि इसे (राजा रघुवंशी) को मार दो, 20 लाख रुपये दूंगी. बताया जा रहा है कि सोनम और हत्यारों ने राजा को अधमरी हालत में पहाड़ी से नीचे खाई में फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें: सोनम ने मंगल दोष के बहाने रची थी हत्या की साजिश! राजा रघुवंशी की बहन ने किया ये बड़ा दावा
जानिए पूरी टाइमलाइन
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलांग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.
इसके बाद 22 मई को शिलांग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलांग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कोई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था.