मध्य प्रदेश में 10 दिनों में 2 बार शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, ग्वालियर में ट्रेन को बनाया निशाना, तेज आवाज के साथ शीशे टूटे

ग्वालियर स्टेशन से छूटने के बाद बिरला नगर - रायरू स्टेशन के बीच शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया. कोच नंबर C 5 में अचानक कांच टूटने से विंडो सीट पर बैठे यात्री डर गए. हालांकि गनीमत रही कि कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ.
Window glass broke after stone pelting in Shatabdi Express.

शताब्दी एक्सप्रेस में पथराब के बाद खिड़की का कांच टूट गया.

Stone Pelting On Shatabdi Express: मध्य प्रदेश में शताब्दी एक्सप्रेस पर 10 दिनों में दूसरी बार पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. रविवार रात ग्वालियर स्टेशन से चलने के थोड़ी देर बाद ही कुछ लोगों ने ट्रेन पर पथरावा कर दिया. जिसमें C 5 कोच का शीशा टूट गया. एक दम से ट्रेन का शीशा टूटने से यात्री सहम गए. सूचना मिलते ही GRP(Government Railway Police) और RPF(Railway Protection Force) मौके पर पहुंची. लेकिन पत्थरबाजी करने वालों को पकड़ नहीं सकी.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

घटना रविवार रात की है. नई दिल्ली और भोपाल के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया गया. ग्वालियर स्टेशन से छूटने के बाद बिरला नगर – रायरू स्टेशन के बीच ट्रेन पर पथराव किया गया. कोच नंबर C 5 में अचानक तेज आवाज के साथ कांच टूटने से विंडो सीट पर बैठे यात्री डर गए. हालांकि गनीमत रही कि कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ. घटना की सूचना TC ने कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद कंट्रोल रूम की सूचना पर GRP और RPF की टीम भी पहुंच गई.

फिलहाल GRP ने कोच में मौजूद यात्रियों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच में जुटी हुई है.

10 दिन में शताब्दी एक्सप्रेस पर 2 बार पत्थरबाजी

मध्य प्रदेश में 10 दिनों में 2 बार शताब्दी एक्सप्रेस पर हमला किया गया है. इसके पहले 12 जून को दतिया के पास सोनागिर में भी शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी. उस वक्त भी कोच की 2 खड़कियां टूट गईं थी. हालांकि बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी की घटना को किसी प्लानिंग के तहत अंजाम नहीं दिया गया था, बल्कि मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने पथराव किया था. GRP ने आरोपी व्यक्ति को भी पकड़ लिया था.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव और मुख्यमंत्री साय आज पहुंचेंगे वाराणसी, कल गृहमंत्री अमित शाह सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक करेंगे, 4 राज्यों के सीएम लेंगे हिस्सा

ज़रूर पढ़ें