माफी में बहुत देरी हो चुकी है…’, SC ने सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी मामले में मंत्री विजय शाह को लगाई फटकार

MP News: उच्चतम न्यायालय ने कैबिनेट मंत्री की माफी को एक बार फिर अस्वीकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि माफी में बहुत देरी हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए दो सप्ताह में फैसला करने के लिए कहा है.
Supreme Court reprimanded minister Vijay Shah in Colonel Sofia Qureshi case

कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को लगाई फटकार

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है. उच्चतम न्यायालय ने कैबिनेट मंत्री की माफी को एक बार फिर अस्वीकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि माफी में बहुत देरी हो चुकी है.

हमें पता है, आपने कैसी माफी मांगी थी- SC

चीफ जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुनवाई की. विजय शाह ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के स्वत: संज्ञान को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा था. उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि हमें पता है, आपने कैसी माफी मांगी थी.

राज्य सरकार को दो हफ्तों का समय दिया

मामले की जांच के लिए कोर्ट ने SIT गठित की थी. SIT ने जांच रिपोर्ट सौंप दी थी और कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ मुकादमा चलाने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को कैबिनेट मंत्री पर मुकदमा चलाने के लिए दो हफ्तों का समय दिया है. उन पर धारा 196 के तहत द्वेष भावना फैलाना और सांप्रदायिक घृणा को लेकर चलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Bhopal AIIMS Research: भोपाल एम्स की रिसर्च में बड़ा खुलासा, नींद पूरी ना होने पर हो सकता है कैंसर

बहुत ही अच्छा फैसला है- सज्जन सिंह वर्मा

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बहुत ही अच्छा फैसला है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करना चाहिए. ऐसे निरंकुश लोग जो सिस्टम में बैठे हुए हैं, वह पाकिस्तानियों की बहन कर्नल सोफिया को बताते हैं. वैसे भी सरकार उनके खिलाफ केस चलाने की अनुमति नहीं देगी. उसमें भी सुप्रीम कोर्ट को दखल करना पड़ेगा. स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी होगी. उन्होंने आगे कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट क फैसले का स्वागत करते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए.

क्या पूरा मामला?

  • 11 मई 2025 को इंदौर के महू स्थित रायकुंडा गांव में एमपी सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने एक सभा को संबोधित किया था. इसमें शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए थे.
  • कैबिनेट मंत्री ने कहा था ‘जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था.
  • उन्होंने ये भी कहा था कि मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’

ज़रूर पढ़ें