कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह को SC की फटकार, कहा- अभी तक माफी क्यों नहीं मांगी, हमारे धैर्य की परीक्षा ना लें
कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को लगाई फटकार
MP News: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री विजय शाह को कड़ी फटकार लगाई. कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए शाह के सार्वजनिक माफी न मांगने पर देश की सर्वोच्च अदालत ने कड़ा रुख अपनाया. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने विजय शाह के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह उनकी नीयत और विश्वसनीयता पर संदेह पैदा करता है.
शाह ने ईमानदारी से माफी नहीं मांगी- SC
बेंच ने सख्त लहजे में कहा, ‘आप अदालत की धैर्य की सीमा का परीक्षण कर रहे हैं.’ कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जताई कि शाह ने अब तक पूरी ईमानदारी से माफी नहीं मांगी. शाह की ओर से पेश वरिष्ठ वकील के. परमेश्वर ने दावा किया कि मंत्री ने सार्वजनिक माफी मांगी है और यह माफीनामा ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसे वे कोर्ट के रिकॉर्ड में पेश करेंगे.
#BreakingNews : "सार्वजनिक माफी क्यों नहीं मांगी…" विजय शाह के विवादित बयान पर SC ने SIT को लगाई फटकार#Vijayshah #SofiyaQureshi #controversy #Supremecourt #SIT #VistaarNews @BargaleDeepesh @amrit2tweet pic.twitter.com/OB8fXX0Woe
— Vistaar News (@VistaarNews) July 28, 2025
13 अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा
सुनवाई में कोर्ट ने SIT को 13 अगस्त तक अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया. बताया गया कि SIT ने अब तक 87 लोगों के बयान दर्ज किए हैं और उनकी जांच प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता जया ठाकुर की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें शाह के इस्तीफे की मांग की गई थी. हालांकि, कोर्ट ने यह जरूर कहा कि याचिका में लगाए गए कुछ पुराने आरोपों की जांच SIT के जरिए की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Jhabua: कलेक्टर की गाड़ी को डंपर ने टक्कर मारी, बाल-बाल बचीं, पुलिस ने दर्ज किया मामला
क्या है पूरा मामला ?
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश विभाग के सचिव विक्रम मिसरी ने 7 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश को ऑपरेशन सिंदूर जुड़ी जानकारी दी थी.
11 मई को मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह महू के रायकुंडा गांव में हलमा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम में विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे, जिस दौरान शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान दिया था. इस आपत्तिजनक बयान पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए शाह के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी 19 मई को सुनवाई करते हुए शाह को फटकार लगाई थी और SIT को जांच के निर्देश दिए थे.