Bhopal: भोपाल में 16-17 जनवरी को आयोजित होगी IPS मीट, सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

Bhopal News: भोपाल में मीट के सभी कार्यक्रम 16 और 17 जनवरी को होंगे. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि पहले सत्र में किस विषय पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी.
CM Mohan Yadav will inaugurate the IPS meet

सीएम मोहन यादव करेंगे आईपीएस मीट का शुभारंभ

Bhopal News: भोपाल में हर साल की तरह इस वर्ष भी आईपीएस एसोसिएशन की मीट होने जा रही है. भोपाल में मीट के सभी कार्यक्रम 16 और 17 जनवरी को होंगे. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि पहले सत्र में किस विषय पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी. पिछले साल मीट में साइबर क्राइम, ड्रग्स, ट्रैफिक सुरक्षा जैसी चुनौतियों और आधुनिक तकनीक से अपराध नियंत्रण पर विस्तार से चर्चा हुई थी.

सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

इस बार भी ऐसे ही विषय चुने जाएंगे, जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य और पुलिसिंग में जरूरी हैं. विषयों को लेकर अभी विचार किया जा रहा है. वहीं मीट का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे. दो दिन तक चलने वाली इस मीट में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल गतिविधियां भी होंगी. आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष एडीजी एसएएफ चंचल शेखर ने बताया कि मीट में रिटायर्ड आईपीएस अफसरों को भी आमंत्रित किया जाएगा. कुछ विशेष विषयों पर चर्चा के लिए विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा.

संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि सभी पूर्व आईपीएस अफसरों को भी आमंत्रण भेजा गया है. इसके साथ ही डीजीपी के निर्देश पर दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय कर ली गई है. आने वाले दिनों में आईपीएस अफसरों और उनके परिवारों के लिए कई कार्यक्रम और आयोजन किए जाएंगे, साथ ही कुछ अन्य गतिविधियां भी रखी गई हैं.

जिलों में नॉन आईपीएस संभालेंगे मोर्चा

आईपीएस मीट के दौरान सभी आईपीएस अफसर भोपाल में कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. इस दौरान जिलों में नॉन आईपीएस अफसरों को जिम्मेदारी दी जाएगी. जिले में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की पूरी जिम्मेदारी एडिशनल एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों की होगी. क्योंकि दो दिन तक वरिष्ठ अफसर भोपाल में आईपीएस मीट में शामिल रहेंगे, इस दौरान उन्हें ही जिलों की कमान संभालनी पड़ेगी.

20 जनवरी को अफसरों के होंगे तबादले

आईपीएस मीट के बाद अफसरों के तबादले भी किए जाएंगे. एक जनवरी को अफसरों को प्रमोशन मिला है. एसपी स्तर के अधिकारी डीआईजी बने हैं और डीआईजी स्तर के अधिकारी आईजी बन चुके हैं. कुछ अफसरों के प्रमोशन अभी लंबित हैं. इसलिए माना जा रहा है कि आईपीएस मीट के बाद 20 जनवरी तक तबादले किए जाएंगे. वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले भी काफी समय से लंबित हैं, जिनकी सूची भी जल्द जारी होने की संभावना है.

ये भी पढे़ं- Bhopal Metro को नहीं मिल रहे यात्री, अब सुबह के समय नहीं चलेगी, उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही लेना पड़ा फैसला

ज़रूर पढ़ें