Bhopal: 25 लोगों से फर्जी शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, 3 दिन में पैसे और गहने लेकर हो जाती थी फरार
25 लोगों से शादी के नाम पर ठगी करने वाली 'लुटेरी दुल्हन' गिरफ्तार.
Bhopal Robber Bride: फर्जी शादी करके लोगों से लाखों की ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अनुराधा पासवान अब तक 25 लोगों से नकली शादी करके उन्हें ठगी का शिकार बना चुकी है. आरोपी पहले तो शादी करने का नाटक करके लोगों के घर पहुंच जाती थी और फिर 3-4 दिन में गहने और पैसे लेकर फरार हो जाती थी. पुलिस ने महिला को कालापीपल इलाके से पकड़ा है.
राजस्थान निवासी व्यक्ति की शिकायत पर हुआ भंडाफोड़
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले विष्णु शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. विष्णु ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि भोपाल की रहने वाली अनुराधा ने शादी के नाम पर उसके साथ ठगी की है. विष्णु ने बताया था कि खंडवा निवासी सुनिता और पप्पू मीना ने शादी करवाने के लिए भोपाल की रहने वाली अनुराधा की फोटो दिखाई थी और सवाई माधोपुर कोर्ट में फर्जी एग्रीमेंट के जरिए 2 लाख रुपए लेकर शादी करवा दी. लेकिन शादी के महज 3 दिन बाद ही अनुराधा घर से कैश और जेवर लेकर फरार हो गई. इसके बाद जब जांच की गई तो पता चला कि आरोपी महिला 25 लोगों से फर्जी शादी करके उन्हें ठगी का शिकार बना चुकी है.
भोपाल से चलता था गैंग
पुलिस की जांच में पता चला कि शादी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह भोपाल से चलता था. इसमें अनुराधा के अलावा रोशनी, सुनिता, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव, अर्जन समेत कई सदस्य शामिल हैं, जो भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय हैं. ये लोग मोबाइल के जरिए शादी के इच्छुक लोगों से संपर्क कर महिलाओं के फर्जी फोटो दिखाते थे और 2 से 5 लाख रुपए तक वसूल कर शादी करवाते हैं. शादी के कुछ दिनों बाद ही आरोपी अनुराधा घर का कैश और गहने लेकर फरार हो जाती थी.
फिलहाल पुलिस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और ठगी के सामान और पैसे बरामदगी की कोशिश कर रही है.
ये भी पढे़ं: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के लिए हरियाणा जाएगी MP पुलिस, 2024 में इंदौर-उज्जैन आने के कारण का पता लगाएगी