एमपी के युवाओं में घटा कमलनाथ का क्रेज, छिंदवाड़ा में सिर्फ 3200 बने युवा कांग्रेस के मेंबर, जीतू पटवारी के क्षेत्र में बढ़ी संख्या
प्रतिकात्मक तस्वीर
MP News: युवा कांग्रेस की सदस्यता अभियान में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे पूर्व सांसद नकुलनाथ का जिला फिसड्डी साबित हुआ है. खास बात है कि जीतू पटवारी के इंदौर और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के धार में ज्यादा से ज्यादा युवा जुड़े हैं. मुख्यमंत्री के क्षेत्र उज्जैन में सबसे ज्यादा युवा कांग्रेस में सदस्य ली है.
इन जिलो में बने 50-50 हजार सदस्य
प्रदेश भर में करीब साढे 15 लाख सदस्यता में छिंदवाड़ा में सिर्फ सवा 3 हजार युवकों ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ली है. वहीं कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओमकार सिंह मरकाम भी सिर्फ 6000 युवाओं को पार्टी से जोड़ सके हैं. जबकि उज्जैन, धार, इंदौर, भोपाल जबलपुर में 50-50 हजार से अधिक युवा 19 सदस्यता ली है.
हालांकि प्रदेश में सबसे फिसड्डी जिला हरदा साबित हुआ है. यहां पर कांग्रेस के विधायक आरके दोगने हैं . यहां पर 574 सदस्य ही युवा कांग्रेस बना सकी. गौरतलब है कि युवा कांग्रेस की संस्था अभियान 20 जून से 19 जुलाई तक चला था. पहले यह आंकड़े बाहर आया जब प्रदेश में कुल कितने सदस्य बने हैं. डिंडोरी में 660 सदस्य युवा कांग्रेस में बने. वहीं छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा में 3280 सदस्य बने जबकि छिंदवाड़ा जिले के हिस्से में पांढुर्ना में 4401 सदस्य बने.
कम हुआ कमलनाथ का क्रेज
इससे साफ है कि कमलनाथ और नकुलनाथ ने यह तो युवा कांग्रेस के सदस्यों को जोड़ने में रुचि नहीं दिखाई या फिर युवाओं के बीच पिता-पुत्र का क्रेज कम हो गया है. सबसे कम सदस्य हरदा में बने. हालांकि स्थानीय स्तर पर कांग्रेस के विधायक छिंदवाड़ा में ज्यादा है लेकिन कमलनाथ और नकुलनाथ के सक्रिय ना होने की वजह से उन्होंने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई. यही कारण है कि छिंदवाड़ा में सबसे कम कांग्रेस में युवकों ने भरोसा जताया है.
ये भी पढ़े: दिल्ली के जैतपुर इलाके में बड़ा हादसा, घर की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत
टॉप फाइव में ये जिले
उज्जैन जिले में युवा कांग्रेस में सबसे ज्यादा सदस्य बने. यहां 74,020 सदस्य बने. इसके बाद दूसरे नंबर पर इंदौर शहर है. यहां पर 57,000 सदस्य बने. जबलपुर शहर में 5664 सदस्य बने. धार में 55000 भोपाल शहर में 53000 सदस्य बने. इसमें जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया के बेटे यश घनघोरिया प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में है जो सदस्य बने हैं. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महामंत्री जिला अध्यक्ष और विधानसभा वार अध्यक्ष के लिए भी वोट किए हैं.