Jabalpur: ‘रैगिंग से तंग आकर मेडिकल के छात्र ने सुसाइड किया’, परिजनों का आरोप- नई बाइक के कारण सीनियर परेशान कर रहे थे

परिजनों ने बताया, '3 दिन पहले शिवांश के साथ रैगिंग हुई थी. शिवांश नई बाइक लाया था. सीनियर्स में इस बात की ईर्ष्या थी. सीनियर छात्रों ने शिवांश को 3 घंटे तक उसके पकड़कर रखा और उसके साथ मारपीट की. ये बात शिवांश ने अपनी मां को बताई थी.'
Shivansh's uncle told that Shivansh committed suicide because he was fed up of ragging by seniors.

शिवांश के चाचा ने बताया है कि सीनियर्स की रैगिंग से तंग आकर शिवांश ने सुसाइड कर लिया.

Jabalpur Student Suicide Case: जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट के सुसाइड के मामले में परिजनों ने सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले शिवांश ने नई बाइक खरीदी थी. जिसके कारण कॉलेज के छात्र रैगिंग कर रहे थे. इससे तंग आकर शिवांश ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि 3 दिन पहले भी शिवांश ने अपनी मां से रैगिंग की बात बताई थी.

कॉलेज में रैगिंग के लिए डीन भी जिम्मेदार हैं

शिवांश के चाचा दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज की लापरवाही के कारण छात्र की जान गई है. उन्होंने कहा, ‘3 दिन पहले शिवांश के साथ रैगिंग हुई थी. शिवांश नई बाइक लाया था. सीनियर्स में इस बात की ईर्ष्या थी. सीनियर छात्रों ने शिवांश को 3 घंटे तक उसके पकड़कर रखा और उसके साथ मारपीट की. ये बात शिवांश ने अपनी मां को बताई थी. वो इंट्रोवर्ट था. कॉलेज के पास में चाय वाले ने बताया कि लड़का 3 दिन से काफी परेशान दिख रहा था. ये बड़े ही शर्म की बात है कि मेडिकल कॉलेज में रैगिंग हो रही है लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. अगर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग हो रही है, तो डीन के ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए. रैगिंग के लिए डीन भी जिम्मेदार हैं. पुलिस अगर शिवांश के साथियों के मोबाइल जमा करके पूछताछ करेगी तो सच्चाई सामने आ जाएगा.’

चौथी मंजिल से छलांग लगाकर छात्र दे दी थी जान

शिवांश गुप्ता रीवा का रहने वाला था और जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था. पिछले कई दिनों से वो डिप्रेशन में था, जिसके कारण 2 दिन पहले उसने मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

परिजनों ने शिवांश के सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले में हर एंगल से जांच क रही है.

ये भी पढ़ें: CoronaVirus: कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 5364, 15 दिनों में 53 मौत; दिल्ली में 5 महीने के बच्चे की डेथ

ज़रूर पढ़ें