Today Weather Update: MP में आज ठंडी हवाओं का अलर्ट, दिल्ली में बढ़ेगा दिन का तापमान, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Today Weather Update: मध्य प्रदेश में आज एक बार फिर ठंडी हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी दिल्ली में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी. पढ़ें अपने शहर का मौसम समाचार-
weather news

आज का मौसम समाचार

Today Weather Update: देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है. आज 8 फरवरी को अलग-अलग राज्यों में मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने दिल्ली में कोहरे और दिन में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई, जबकि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में ठंडी हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली मौसम समाचार

मौसम विभाग ने आज सुबह दिल्ली में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. साथ ही दिन में तापमान बढ़ने की संभावना है. शुक्रवार को दिल्ली में दिन में धूप तो निकली लेकिन सुबह और शाम को तेज हवाएं भी चलीं, जिस कारण ठंड महसूस की गई. आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

मध्य प्रदेश मौसम समाचार

मध्य प्रदेश में फरवरी के महीने में ठंड ने वापसी की है. अधिकतर जिलों में पिछले 3 दिन से सर्दी बढ़ गई है. शुक्रवार को राजगढ़, रायसेन, धार, शाजापुर, सीहोर, नीमच, मंदसौर, छतरपुर, उमरिया और शहडोल अधिक शीतलहर वाले जिले रहे. मौसम विभाग ने आज भी सभी जिलों में सर्द हवा चलने का अलर्ट जारी किया है. इससे दिन में ठंडक रहेगी. रात के तापमान में कमी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- Delhi Election Results LIVE: शुरूआती रुझान में BJP और AAP के बीच टक्कर, कांग्रेस तीसरे नंबर पर

राजस्थान में भी बढ़ेगा पारा

मौसम विभाग ने आज राजस्थान में भी पारा बढ़ने की संभावना जताई है. आगामी 48 घंटों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबाकि राजस्थान के अधिकतर जिलों में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रह सकता है.

पहाड़ों पर बर्फबारी

जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने से ठंड बढ़ी है. मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही राज्य के कई इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. 

ज़रूर पढ़ें