MP: देश में स्वच्छता में भोपाल की पहले नंबर पर आने की तैयारी! नगर निगम ने शौचालय सेवा शुल्क 5 की जगह 10 रुपये किया

लोगों का कहना है कि सेवा शुल्क बढ़ाने से लोगों की जेब पर असर पड़ेगा. लेकिन नगर निगम शौचालय को स्वच्छ बनाएं, यह बहुत जरूरी है.
The charge for Sulabh toilets was increased in Bhopal.

भोपाल में सुलभ शौचालय का चार्ज बढ़ाया गया.

Bhopal News: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजे आने के बाद देश में स्वच्छता पर दूसरे नंबर पर भोपाल को पुरस्कार दिया गया है. वहीं भोपाल नगर निगम सेवा शुल्क की राशि बढ़ा दी गई है. भोपाल नगर निगम ने सुलभ शौचालय की राशि 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दी है. क्योंकि देश में जहां दूसरे नंबर पर भोपाल नगर निगम है, वहीं पहले नंबर पर आने की कवायत आज से ही भोपाल नगर निगम ने शुरू कर दी है.

सुलभ शौचालय में देने होंगे 5 की जगह 10 रुपये

स्वच्छता में दूसरा स्थान आने के बाद नगर निगम ने पहले स्थान की तैयारी आज से ही शुरू की है, जहां लोगों को जागरूक करने, लोगों को स्वच्छता की जानकारी देने के लिए सुलभ शौचालय का सेवा शुल्क अब बढ़ा दिया गया है. वहीं नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का कहना है कि देश में दूसरे नंबर पर भोपाल को स्वच्छता संरक्षण का पुरस्कार मिला है, लेकिन अब पहले नंबर की तैयारी भोपाल ने शुरू कर दिए. इसके लिए सेवा शुल्क ₹5 की जगह ₹10 कर दिया गया है, जिससे सफाई की ओर लोग जागरूक होते दिखाई देंगे.

सेवा शुल्क बढ़ने से लोगों के जेबों में पड़ेगा असर

हालांकि जहां लोग सुलभ शौचालय का सेवा शुल्क 5 रुपये देते थे, अब वह सेवा शुल्क 10 रुपये देंगे तो उनकी जेब में भी खासा असर देखने को मिलेगा. वहीं लोगों का कहना है कि सेवा शुल्क बढ़ाने से लोगों की जेब पर असर पड़ेगा. लेकिन नगर निगम शौचालय को स्वच्छ बनाएं, यह बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें: MP: जबलपुर में शराब तस्करी करते BJP नेता गिरफ्तार, गाड़ी से 20 पेटी बरामद, बाजार में कीमत 5 लाख

ज़रूर पढ़ें