जबलपुर में पिकनिक मनाने गई दो छात्राएं लापता, भदभदा वॉटर फॉल में मिला एक का शव, दूसरी की तलाश जारी
जबलपुर में दो छात्राएं लापता
Jabalpur News: जबलपुर में पिकनिक मनाने गई दो छात्राओं के लापता होने का मामला सामने आया है. भदभदा वॉटर फॉल में पुलिस को एक छात्रा श्रुति यादव का शव मिला है, जबकि दूसरी छात्रा देवांशी कोरी की तलाश अभी जारी है. बताया जा रहा है कि दोनों 9वीं कक्षा की छात्राएं थीं, जो रविवार को अपनी सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने गई थीं.
भदभदा स्पॉट पर पिकनिक मनाने गई थी चार सहेलियां
जानकारी के अनुसार, चार सहेलियां पिकनिक स्पॉट भदभदा गई थीं. इस दौरान आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दो सहेलियां वापस अपने घर लौट आईं. लेकिन श्रुति यादव और देवांशी कोरी देर शाम तक घर नहीं पहुंचीं. बताया जा रहा है कि दोनों रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं.
परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
दोनों छात्राएं रांझी मानेगांव क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही हैं. परिजनों ने देर रात रांझी थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की और सोमवार सुबह भदभदा वॉटर फॉल में श्रुति यादव का शव बरामद किया. वहीं, बरेला और गौर पुलिस की टीमें दूसरी छात्रा देवांशी कोरी की तलाश में जुटी हुई हैं.
छात्राओं के लापता होने के बाद से ही परिजनों और पुलिस तलाश में जुट गई है. देंवाशी की तलाश के लिए पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम बुलाई है जो लगातार उसको ढुंढने में लगी हुई है. दोनों छात्राओं के लापता होने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है.