रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी… जबलरपुर से महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के लिए 3 अगस्त से दौड़ेंगी नई ट्रेनें, रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Jabalpur: जबलपुर समेत पूरे महाकौशल से महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जाने वाले लाखों रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. लंबे समय से पुणे और रायपुर के लिए नई ट्रेनों की मांग अब पूरी होने वाली है. 3 अगस्त को जबलपुर से रायपुर और रीवा से पुणे के बीच नई ट्रेनों की शुरुआत होने जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इन दोनों नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
3 अगस्त को जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर आयोजित होने वाले समारोह में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव वर्चुअल जुड़ेंगे. इसके साथ ही जबलपुर सांसद आशीष दुबे राज्यसभा सांसद विवेक तंखा राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक समेत रेल के आला अधिकारी और कई जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. जबलपुर और रीवा से शुरू होने वाली दोनों नई ट्रेनों से महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.
रीवा से पुणे के लिए ट्रेन
पहली ट्रेन रीवा से पुणे के बीच चलेगी. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा से यह ट्रेन सुबह 6:45 पर रवाना होकर सतना, मैहर,कटनी होते हुए जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन करीब 10:00 बजे पहुंचेगी. इसके बाद जबलपुर से कछपुरा, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, नागपुर होते हुए दूसरे दिन सुबह 9:45 पर पुणे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में भी पुणे से दोपहर 3:15 पर रवाना होगा दूसरे दिन रीवा 5:30 बजे पहुंचेगी.
जबलपुर से रायपुर के लिए ट्रेन
दूसरी ट्रेन जबलपुर से रायपुर के बीच दौड़ेगी. जबलपुर से रायपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन से सुबह 6:00 बजे रवाना होगी, जो कछपुरा, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव और दुर्ग होते हुए दोपहर 1:50 पर रायपुर स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में रायपुर से दोपहर 2:45 पर रवाना होकर रात करीब 11:00 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
हमेशा लंबी वेटिंग लिस्ट
आपको बता दें कि जबलपुर और रायपुर के बीच अब तक केवल एक मात्र ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस ही चलती है, जिसमें लंबी वेटिंग लिस्ट हमेशा बनी रहती है. इस बजह से रायपुर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब जबलपुर रायपुर इंटरसिटी शुरू होने से छत्तीसगढ़ जाने वाले रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिली है.