Ujjain: दान सामग्री की होगी QR कोडिंग, लड्डू के बढ़ेंगे रेट, महाकाल मंदिर समिति बैठक में लिया गया निर्णय

Ujjain News: बैठक में अहम निर्णय लिया गया है कि मंदिर में दान और भेंट से प्राप्त स्वर्ण एवं रजत सामग्री का मूल्यांकन कर उस पर क्यूआर कोडिंग की जाएगी
Ujjain: Mahakal temple committee has decided to increase the price of Laddu Prasad

उज्जैन: महाकाल मंदिर समिति ने लिया निर्णय लड्डू प्रसाद के बढ़ेंगे रेट

Ujjain News: महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) से जुड़े कई सारे नियम बदलने वाले हैं. इसे लेकर रविवार यानी 26 जनवरी को बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर और मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने की. मीटिंग में मंदिर से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई और विभिन्न निर्णय लिए गए.

दान सामग्री पर होगी क्यूआर कोडिंग

बैठक में अहम निर्णय लिया गया है कि मंदिर में दान और भेंट से प्राप्त स्वर्ण एवं रजत सामग्री का मूल्यांकन कर उस पर क्यूआर कोडिंग की जाएगी. इससे सामग्री का लेखा-जोखा रखने में आसानी होगी और पारदर्शिता आएगी.

महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी

महाशिवरात्रि पर्व 17 फरवरी से 27 फरवरी तक मनाया जाएगा. मुख्य पर्व 26 फरवरी को होगा इसे लेकर भी मंदिर समिति की बैठक में निर्णय लिया गया. दर्शन व्यवस्था नववर्ष 2025 की तरह ही रखी जाएगी. 250 रुपये में होने वाली शीघ्र दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी. वहीं VIP और VVIP अतिथियों को शीघ्र दर्शन टिकट के माध्यम से सुविधा प्रदान की जाएगी.

रोजाना 3 हजार लोगों को मुफ्त खाना

दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत गरीब, असहाय और निशक्तजनों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. शहर के छह स्थानों पर स्थापित भोजन केंद्रों में प्रतिदिन 500 व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था होगी. जिससे कुल 3 हजार लोग लाभान्वित होंगे.

ये भी पढ़ें: रीवा में डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल, देवास में जगदीश देवड़ा ने किया ध्वजारोहण, किस मंत्री ने कहां फहराया झंडा, देखिए तस्वीर

लड्डू निर्माण की कीमत में होगी बढ़ोतरी

महाकाल मंदिर में मिलने वाले लड्डूओं का श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण रहता है. मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि लड्डू प्रसाद निर्माण की दर बढ़ाकर अब 8 रुपये प्रति किलो (GST सहित) कर दी गई है. यह दर पिछले 21 वर्षों से 6 रुपये प्रति किलो थी.

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

  1. दिव्यांगों और वरिष्ठजनों के लिए ई-कार्ट की मरम्मत और रखरखाव के लिए वर्कशॉप बनाने का निर्णय.
  2. पुजारियों एवं कर्मचारियों को 3 लाख रुपये की पारिवारिक मेडिक्लेम पॉलिसी दी जाएगी.
  3. अतिथि निवासों में सुविधा बढ़ाने के लिए डीजी सेट (जनरेटर) और पेंट्री संचालन की व्यवस्था होगी.
  4. श्री महाकाल अतिथि निवास में जी+4 फ्लोर का निर्माण किया जाएगा.
  5. अन्नक्षेत्र में घटी घटना के तहत स्व. रजनी खत्री के पुत्र और अन्य कर्मचारियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया.

ये अधिकारी बैठक में मौजूद रहे

मीटिंग में महापौर मुकेश टटवाल, एसपी प्रदीप शर्मा, एडीएम अनुकूल जैन, प्राधिकरण सीईओ संदीप सोनी, निगम आयुक्त आशीष पाठक समेत अन्य अधिकारी एवं मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद रहे.

ज़रूर पढ़ें