MP News: बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय को पार्टी ने दिया शोकॉज नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला
बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय को पार्टी ने दिया शोकॉज नोटिस
MP News: भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय (Chintamani Malviya) की पार्टी मुख्यालय ने चिंता बढ़ा दी है. चिंतामणि मालवीय को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने नोटिस देते हुए जवाब मांगा है. यह भी कहा है कि 7 दिन के भीतर जवाब दिया जाए. उनके ऊपर कार्रवाई क्यों न की जाए. मालवीय के सवाल से पार्टी की प्रतिष्ठा खराब हुई है. पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान चिंतामणि मालवीय ने उज्जैन में सिंहस्थ जमीन अधिग्रहण के मामले में सवाल किए थे.
‘विधायक ने जमीन अधिग्रहण को लेकर सवाल उठाए थे’
विधायक ने सरकार से पूछा था कि जमीन अधिग्रहण में किन जमीनों को शामिल किया जा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस पहले भी मुद्दा बना रही थी. विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि अब तो बीजेपी के नेता भी भ्रष्टाचार की बात कहने लगे हैं. उज्जैन से आने वाले विधायक ने भी सरकार पर अधिग्रहण को लेकर सवाल उठाए हैं. जिसके बाद विधायक चिंतामणि मालवीय को पार्टी ने 7 दिन का समय दिया है. शो कॉज नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों ना की जाए. प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि उनके बयानों से और कृत्यों से पार्टी प्रतिष्ठा भी खराब हुई है.
ये भी पढ़ें: वैदिक घड़ी भारतीय कालगणना की कैसे देती है सटीक जानकारी? जानें
विधानसभा में आपस में भिड़ गए बीजेपी विधायक
पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान आलोट से विधायक मालवीय ने किसानों की जमीन अधिग्रहण करने को लेकर सवाल उठाया था. इसी दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं उन्होंने 2,000 करोड रुपये संघर्ष के लिए रखे हैं. उज्जैन का किसान बहुत डरा और परेशान है. सिंहस्थ के नाम पर उसकी जमीन को अधिग्रहित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: शिवपुरी में सड़क हादसे में भाई-बहन समेत 3 की मौत, रॉन्ग साइड से आ रहे पिकअप और बाइक की सामने से टक्कर
मालवीय ने कहा कि उज्जैन के किसानों की जमीन भू माफिया का षड्यंत्र है. पैसा प्रतिभा से कमाया जाता है और जो जितना प्रभावशाली होता है, उतना ही धनवान भी होता है. इसके बाद अनिल जैन ने सरकार के फैसले का समर्थन किया कि सरकार पूरी तरीके से किसान हितैषी है. धार्मिक चेतना स्थलों का विकास किया जा रहा है. चिंतामणि मालवीय के बयान को उन्होंने भी बेवजह की चिंता बताई.