सौरभ शर्मा मामले में उमंग सिंघार ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- बड़े मगरमच्छों को बचाने की कोशिश हो रही है
सौरभ शर्मा केस मामले में उमंग सिंघार ने सरकार पर साधा निशाना
MP News: परिवहन घोटाले की जांच को लेकर कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा के सदन में गुरुवार को बेहद आक्रामक नजर आयी. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से सौरभ शर्मा और परिवहन घोटाले का मुद्दा उठाया. कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग उठाई. सरकार द्वारा जांच का आश्वासन ना मिलने पर नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
‘प्रदेश के हर टोल के पास टोकन देकर वसूली होती है’
इसके पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन में सौरभ शर्मा और परिवहन घोटाले पर बयान देते हुए कहा कि प्रदेश के हर टोल के पास टोकन देकर वसूली होती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्र की एजेंसी सोने की ईंटें जब्त कर रही है लेकिन सोना और पैसा किसका है ये नहीं बताया जा रहा है. साथ ही डायरी में पूरी जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ें: कॉलेज प्रोफेसर से मिलकर भावुक हुए CM मोहन यादव, टीचर बोले- हम दोनों सुख-दुख के साथी हैं
‘सभी आरोपियों का नार्को टेस्ट हो’
उमंग सिंघार ने कहा कि साल 2013 से लेकर अभी तक के परिवहन मंत्रियों की जांच क्यों नहीं हुई. पुलिस ने संजय श्रीवास्तव, दशरथ पटेल इनको क्यों नहीं बुलाया? इन सबकी कॉल डिटेल क्यों नहीं निकली गयी. उन्होंने कहा कि इनका नार्को टेस्ट करवाया जाना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर सौरभ शर्मा मामले में लोकायुक्त कार्रवाई करता तो ED और IT यहां नहीं आते.
‘बड़े मगरमच्छों को छोड़ा जा रहा है’
उमंग सिंघार ने आगे कहा कि बड़े मगरमच्छों को छोड़ा जा रहा है. हमारी मांग है सबकी जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही पूरे मामले पर कोर्ट की निगरानी में CBI जांच होनी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्थानीय जांच एजेंसियां सरकार से जुड़ी हैं इसलिए जवाब देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में डायरी के पन्ने वायरल हो रहे हैं. क्या उसकी हैंड राइटिंग का मिलान आरोपियों से कराया गया?