MP News: कैबिनेट मंत्री जेपी नड्डा का जबलपुर दौरा, 4 मेडिकल कॉलेज की मिलेगी सौगात, सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे
जेपी नड्डा, ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी )
MP News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा 25 और 26 अगस्त को जबलपुर दौरे पर रहेंगे. कैबिनेट मंत्री बीजेपी संगठन और दूसरे कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीपीपी मॉडल पर तैयार श्योपुर और सिंगरौली मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही कटनी और पन्ना मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रख सकते हैं. सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल समेत संगठन के कई दिग्गज नेता इन कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे.
संभागीय कार्यालय में होगी अहम बैठक
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को दोपहर 12 बजे जबलपुर को डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से जेपी नड्डा रानीताल स्थित संभागीय कार्यालय के लिए रवाना होंगे. यहां सागर, शहडोल, रीवा और जबलपुर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद और अन्य नेता भी शामिल होंगे. संगठन को मजबूती देने जैसे विषयों पर चर्चा संभव है.
4 मेडिकल कॉलेज की देंगे सौगात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर करीब 3.30 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल यूनिवर्सिटी जाएंगे. यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. श्योपुर और सिंगरौली में नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही 4 नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के अनुबंध हेतु हस्ताक्षर भी किए जाएंगे. आयुष्मान भारत योजना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नवाचारों का शुभारंभ करेंगे. मध्य प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ने के बाद एमबीबीएस कोर्स की सीट भी बढ़ेंगी.
मां नर्मदा की आरती में शामिल होंगे
पचपेढ़ी के लोहिया पुल में जेपी नड्डा स्वर्गीय सुभाषचंद्र बनर्जी की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे और माल्यार्पण भी करेंगे. इसके बाद करीब 6.30 बजे गौरीघाट पर मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होंगे. 26 अगस्त को भी केंद्रीय मंत्री जबलपुर में ही रहेंगे.