Weather Update: दिल्ली-NCR समेत 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, यूपी के 20 जिलों में कोहरे की चेतावनी, जानिए आपके राज्य का हाल
मौसम समाचार
Weather Update: देश के उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-NCR और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तर भारत में धुंध और कोहरा छाया रहेगा.
उत्तर प्रदेश: मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी भाग में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. वहीं पूर्वी हिस्से में भी कहीं -कहीं बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वांचल और बुंदेलखंड के जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में और अधिकतम तापमान वाराणसी में 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मध्य प्रदेश: प्रदेश के पश्चिमी इलाके में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं चंबल और पूर्वी मध्य प्रदेश में कोहरा छाया रहेगा. भोपाल और इंदौर समेत 20 जिलों में बादल छाए रहेंगे. बारिश होने से एक बार फिर ठंड का दौर शुरू होगा.
छत्तीसगढ़: पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. आगामी 2 दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान दंतेवाड़ा में 35.9 डिग्री और बलरामपुर में सबसे कम 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: छिमछिमा हनुमान से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप पलटा, हादसे में 20 घायल, 4 की हालत गंभीर
बिहार: कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले 3 से 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज मधेपुरा और आररिया में घना कोहरा छाया रहेगा.
दिल्ली-NCR: इलाके में घना कोहरा छाया रहेगा. विजिबिलिटी 20 मीटर तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने हल्की बारिश की चेतावनी दी है. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया. बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
राजस्थान: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इससे पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 4 फरवरी को भी 6 जिलों में बारिश दर्ज की गई. वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में सर्दी का दौर जारी है. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.