Jabalpur के बेहद खूबसूरत वाटफॉल पर करें New Year 2025 का वेलकम, यहां की प्राकृतिक खूबसूरती पूरे साल देगी आपको रिफ्रेशमेंट

New Year 2025: नए साल का स्वागत करने के लिए पहुंचिए जबलपुर के फेमस भेड़ाघाट वाटरफॉल. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती न सिर्फ आपको दीवाना बना देगी, बल्कि साल भर रिफ्रेश रखेगी.
jabalpur

भेड़ाघाट (फाइल फोटो)

New Year 2025: अगर आपको भी प्रकृति के करीब बैठकर नए साल का स्वागत करना है तो जबलपुर का खूबसूरत भेड़ाघाट वाटरफॉल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यहां के खूबसूरत संगमरमर की चट्टानें और झरना आपके मन को इतना भाएगा कि जब-जब आप साल के पहले दिन को याद करेंगे तो आपका मूड रिफ्रेश हो जाएगा.

भेड़ाघाट वाटरफॉल

वैसे तो मध्य प्रदेश में कई खूबसूरत जगहें हैं, लेकिन जब बात नए साल के आगाज की आती है तो लोगों को जबलपुर का भेड़ाघाट वाटरफॉल सबसे पहले याद आता है. यहां मौजूद संगमरमर की खूबसूरत चट्टानें और धुआंधार जलप्रपात हर किसी को रोमांच से भर देता है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं और इसके लिए सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं.

क्यों खास है जबलपुर का भेड़ाघाट?

जबलपुर का भेड़ाघा नर्मदा नदी का वो किनारा जिसे कुदरत ने बड़े ही सुंदर तरीके से संवारा है. संगमरमर की चट्टानों के बीच नर्मदा की तेज धार जब झरने के रूप में बहती है तो अद्भुत नजारा दिखाई देता है. नर्मदा यहां तेज आवाज के साथ जैसे बाहें फैलाकर पर्यटकों का स्वागत करती है. दूध की तरह एकदम सफेद पानी जब ऊंचाई से गिरता है, तो हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आता है. इसलिए इस जलप्रपात को धुआंधार कहा जाता है. नए साल के स्वागत के लिए यह बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल एकदम तैयार है. दूर-दूर से सैलानी इसी कुदरती खूबसूरती के बीच नए साल का आगाज करने पहुंचने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- New Year पर Indore पुलिस अलर्ट मोड पर, ड्रोन और CCTV कैमरे से की जाएगी निगरानी, महिला पुलिस भी तैनात की जाएगी

नए साल के जश्न के लिए प्रशासन भी तैयार

इधर शासन और प्रशासन भी नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं. पर्यटकों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि जश्न के इस खास मौके में कोई खलल न पड़े. शासन और प्रशासन के साथ भेड़ाघाट का धुआंधार जलप्रपात भी नए साल और आपके स्वागत के लिए तैयार है. कुदरत के करीब अगर नए साल का आगाज हो, तो इससे अच्छी बात क्या होगी. नए साल की सुबह होगी, आप होंगे और इस सुबह के स्वागत के लिए जैसे कुदरत किसी दुल्हन की तरह संवरकर खड़ी होगी.

ज़रूर पढ़ें