MP News: यूट्यूब से नहीं हुई कमाई तो यूट्यूबर महिला ने रिश्तेदार के घर से चुराए 10 लाख के गहने, ऐसे हुआ खुलासा

MP News: रिश्तेदार के घर को निशाना बनाया जहां से करीब 10 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर और नगदी चोरी कर ली. रिश्तेदार को जैसे ही चोरी के बारे में पता चला उसने गोहलपुर थाने पहुंचकर चोरी की FIR दर्ज करवाई.
Pictures of the recovered gold and silver

बरामद किया गया सोना, चांदी की तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां यूट्यूब चैनल न चलने पर महिला ने अपने ही रिश्तेदार के घर से करीब 10 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी की. जैसे ही रिश्तेदार को चोरी के बारे में पता चला उसने गोहलपुर थाने पहुंचकर चोरी की FIR दर्ज करवाई. पूछताछ के बाद महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

मायके जाने के बाद चोरी को दिया अंजाम

जानकारी के मुताबिक गोहलपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली संजीदा बी जुलाई महीने में आधारताल स्थित अपने रिश्तेदार के घर गई थी, जहां उसकी रिश्तेदार साजदा बी से मुलाकात हुई. जब साजदा बी ने उसे बताया कि वह अपने मायके जाने वाली है, तब संजीदा के दिमाग में चोरी का ख्याल आने लगा. उसने चुपचाप साजदा बी के घर की चाबी चोरी कर ली और अपने पास रख ली. इसके बाद जब साजदा बी घर से मायके के चली गई तो संजीदा ने उसके घर पहुंचकर ताला खोला और घर की अलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवर और कैश चोरी कर ली . इसके बाद उसने बाकायदा घर में ताला लगाया और वापस अपने घर चली गई.

करीब एक हफ्ते बाद जब साजदा बी घर पहुंची तो बाहर से सब कुछ सामान्य था, लेकिन जब वह घर के अंदर गई और आलमारी खोलकर देखी तो उसमें से सोना, चांदी, और कैश पैसे गायब थे. उसने तत्काल गोहलपुर थाने पहुंचकर चोरी की FIR दर्ज करवाई.

पूछताछ के बाद महिला ने कबूला जुर्म

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सबसे बड़ा सवाल यही था कि घर का ताला तोड़े बिना चोर ने चोरी की वारदात को कैसे अंजाम दिया. साजदा बी के घर से निकलने और मायके पहुंचने के दौरान के सभी घटनाक्रमों और परिचितों पर पुलिस ने नजर रखना शुरू कर दिया. इस दौरान संजीदा का व्यवहार बदला हुआ नजर आया. जिसके बाद पुलिस को भी उस पर शक हो गया. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में भी एक महिला स्कूटी पर बुर्का पहनकर घर के आसपास घूमते हुए नजर आई. पुलिस ने जब स्कूटी के नंबर की जांच की तो वह संजीदा के नाम पर रजिस्टर्ड मिली. जिसके बाद पुलिस ने संजीदा को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

ये भी पढ़ें:Bhopal News: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ीं, फर्जी दस्तावेज मामले में हो सकती है 10 साल की सजा

यूट्यूब चैनल सफल न होने पर की चोरी

संजीदा ने बताया कि उसने एक यूट्यूब चैनल बनाई थी. जिसमें वह खाने की रेसिपी बनाकर वीडियो अपलोड करती थी. काफी प्रयास करने के बाद भी यूट्यूब चैनल सफल नहीं हुआ और उसने इसे बढ़ाने के लिए कर्ज ले लिया लेकिन सफलता मिलने की बजाय उस पर कर्ज बढ़ता गया. करीब 4 लाख रुपए तक कर्ज हो गया. उसने बताया कि अपने कर्ज को चुकाने के लिए चोरी की थी. पुलिस ने संजीदा के कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के गहने बरामद कर उसे जेल भेज दिया है.

ज़रूर पढ़ें