अखाड़ों के लिए अलग रूट, नो व्हीकल जोन घोषित… मौनी अमावस्या को लेकर Maha Kumbh में किए गए खास इंतजाम

Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या पर 8 से 10 श्रद्धालुओं की भरी भीड़ उमड़ेगी. इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां की जा रही है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार से महाकुंभ मेला क्षेत्र में बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया.
Maha Kumbh 2025

सरकार के मुताबिक मौनी अमावस्या पर 8 से 10 श्रद्धालुओं की भरी भीड़ उमड़ेगी

Maha Kumbh 2025: 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है. महाकुंभ इस दिन 10 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. ऐसे में अब यूपी सरकार और प्रशासन ने इसकी तैयारी में जुट गई है. सरकार के मुताबिक मौनी अमावस्या पर 8 से 10 श्रद्धालुओं की भरी भीड़ उमड़ेगी. इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां की जा रही है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार से महाकुंभ मेला क्षेत्र में बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया.

महाकुंभ मेला क्षेत्र में छुटि्टयों (शनिवार और रविवार) की वजह से वाहनों का अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है. ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रूट डायवर्जन भी लागू किए हैं. दूसरे शहरों से आने वाले वाहनों को बाईपास पर निकाला जाएगा.

29 जनवरी को ‘नो VIP जोन’

पूरे मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल-नो VIP जोन’ घोषित किया गया है. इसका मतलब है कि निर्धारित पार्किंग क्षेत्र के बाद किसी भी प्रकार के वाहन को अनुमति नहीं होगी. यहां तक कि इस खास दिन पर किसी VIP प्रोटोकॉल को भी मान्यता नहीं दी जाएगी. त्रिवेणी संगम और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है.

अखाड़ों के लिए विशेष सुविधा

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर 13 प्रमुख अखाड़ों के साधुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. शाही स्नान (अमृत स्नान) के दौरान अखाड़ों को प्राथमिकता दी जाएगी. इन इलाकों में प्रवेश करने के लिए भक्तों को पहले से स्लॉट बुक करना होगा, क्योंकि अंतिम समय पर किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

और क्या हैं व्यवस्थाएं

इसके अलावा रस्से, लाउड हेलर, सीटी, उड़न दस्ते और वॉच टावर की टीमें तैनात की जाएंगी। इन स्थानों पर केन्द्रीय बलों की उपस्थिति और उचित समन्वय पर जोर दिया जाएगा. संस्थानों को होल्डिंग एरिया के रूप में उपयोग करने और जरूरत पड़ने पर अस्थाई पार्किंग क्षेत्रों के विकास के भी निर्देश दिए गए हैं और साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए संस्थानों में रात्रि ठहराव की व्यवस्था की जाएगी. घाटों की अवस्थापना व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है. कासा, पुआल, बोरे, रिवर बैरिकेडिंग, जल पुलिस, वॉच टावर, लाइटिंग, साइनेज, शौचालय, चेंजिंग रूम और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

हर 4 मिनट में एक ट्रेन

मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने की संभावना है. अब इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने रेलवे के साथ मिलकर खास प्लान तैयार किया है. मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के 9 रेलवे स्टेशनों पर 150 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. हर 4 मिनट में एक ट्रेन उपलब्ध होगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

अयोध्या, वाराणसी में भी उमड़ेगी भीड़

मौनी अमावस्या के दौरान न केवल प्रयागराज क महाकुंभ क्षेत्र में बल्कि अयोध्या, वाराणसी और अन्य धार्मिक स्थलों पर भी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. मकर संक्रांति पर जहां वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में 7.41 लाख श्रद्धालु आए, वहीं मौनी अमावस्या पर यह संख्या चार गुना तक बढ़ सकती है. इस लिए इन जगहों पर भी भरी संख्या में पुलिस की तैनाती की जाएगी.

भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा

सरकार ने भगदड़ जैसी घटनाओं से बचने के लिए खास सुरक्षा इंतजाम किए हैं. संगम और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, और पुलिस, रेस्क्यू टीमें तथा मेडिकल स्टाफ हर समय तैनात रहेंगे.

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक खत्म, बहनों को शादी के लिए 2 लाख, शराबबंदी-किसानों समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

रुट में क्या हुए हैं बदलाव

कानपुर-प्रयागराज मार्ग: कानपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार एक या दो में पार्क कर सकेंगे.

कौशाम्बी-प्रयागराज मार्ग: कौशाम्बी मार्ग से शहर में प्रवेश होने वाहन नेहरु पार्क व एयरफोर्स मैदान पार्किंग में अपने वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे.

प्रतापगढ़-लखनऊ-प्रयागराज मार्ग: प्रतापगढ़ और लखनऊ की ओर से आने वाले बेली कछार व बेला कछार दो तक वाहनों को पार्क कराया जाएगा. यहां से ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों से आगे जा सकेंगे.

जौनपुर-प्रयागराज मार्ग: अगर आप जौनपुर की तरफ से प्रयागराज आ रहे हैं तो आपको सहसों से गारापुर होते हुए आना होगा. चीनी मिल पार्किंग झूंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर वाहनों को पार्क करना होगा.

वाराणसी-प्रयागराज मार्ग: वाराणसी से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने के लिए कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में वाहनों को पार्क करना होगा.

मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग: मिर्जापुर मार्ग से आ रहे हैं तो देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक पार्किंग तक आने की अनुमति रहेगी. वहीं, रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग एरिया में पार्क कराए जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें