ये क्या? Maha Kumbh जा रहे श्रद्धालु स्पेशल ट्रेन की इंजन में जा बैठे, RPF ने फिर सबको खींचकर निकाला बाहर
महाकुंभ जा रहे कुछ श्रद्धालु ट्रेन के इंजन में जा घुसे
Maha Kumbh 2025: 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ की हर दिन अलग अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. संगम के पास जैसे पैर रखने की जगह नहीं है वैसे ही महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में भी पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है. हालात ये हैं कि लोग ट्रेन के बाथरुम में भी खड़े हो-होकर जा रहे हैं.
एक ऐसा ही वीडियो अब ट्रेन का सामने आया है. जिसमें महाकुंभ जा रहे कुछ श्रद्धालु ट्रेन के इंजन में जा घुसे. वाराणसी में श्रद्धालुओं ने ट्रेन के इंजन पर कब्जा कर लिया. इसके बाद उन्होंने इंजन कोच का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. RPF के जवान ने लोगों को कई देर समझने के बाद गेट खोलवाया। इसके बाद सभी को खींच खींच कर बाहर निकाला.
शनिवार रात 1:30 बजे वाराणसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन खड़ी थी. ट्रेन में पहले से ही भारी भीड़ थी. कुछ यात्रियों को जब ट्रेन में सीटें नहीं मिलीं, तो वो लोग ट्रेन के इंजन में ही चढ़ गए. जब ट्रेन के लोको पायलट ने अपनी केबिन में जाने की कोशिश की, तो यात्रियों ने दरवाजा तक खोलने से इनकार कर दिया.
इस घटना पर कुछ यात्रियों ने विरोध भी किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने सख्ती दिखाते हुए इंजन को खाली कराया. इसके बाद लोको पायलट रेल इंजन की कमान संभाला और तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ी.अब इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 31 नक्सली ढेर, 2025 में अब तक मुठभेड़ में 89 नक्सलियों का खात्मा
इधर, हरदोई में प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई ट्रेन के दरवाजे न खुलने से यात्री गुस्सा गए. उन्होंने टस्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद कुछ गुसाए कोच ने ट्रेन पर तोड़फोड़ किया.