पीरियड्स में कैसे रहती हैं महिला नागा साधु, Maha Kumbh में कैसे करेंगी शाही स्नान?

महिला नागा साधु का जीवन एक साधना से भरा हुआ होता है. पीरियड्स के दौरान उनके शाही स्नान का तरीका हमारे लिए एक अलग दृष्टिकोण प्रदान करता है.
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महिला नागा साधु का जीवन एक साधना से भरा होता है. पीरियड्स के दौरान उनके शाही स्नान का तरीका हमारे लिए एक अलग दृष्टिकोण प्रदान करता है. यह हमें यह सिखाता है कि शुद्धता सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक भी होती है.

कठिन जीवन जीती हैं महिला नागा साधु

महिला नागा साधु अपनी कठिन साधना और तपस्वी जीवन के लिए जानी जाती हैं. इन साधुओं का जीवन बहुत ही अनुशासित और नियमों से भरा होता है. पीरियड्स के दौरान उनका जीवन भी अलग होता है और महाकुंभ में शाही स्नान करने का तरीका भी खास होता है.

पीरियड्स के दौरान कैसे करती हैं शाही स्नान

महिला नागा साधु पीरियड्स के दौरान गंगा में स्नान नहीं करतीं. इसके बजाय, वे गंगाजल को अपने शरीर पर छिड़ककर शुद्धि प्राप्त करती हैं. इसे वे अपने आध्यात्मिक नियमों के अनुरूप मानती हैं. यह तरीका उनके लिए शारीरिक और मानसिक शुद्धता को बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.

यह भी पढ़ें: इधर स्नान, उधर मतदान…5 फरवरी को महाकुंभ में दिल्ली तक ‘लक्ष्य’ साधेंगे PM मोदी! संयोग या सियासी चाल?

महाकुंभ के दौरान, जब लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान करने आते हैं, तो महिला नागा साधु भी इसमें भाग लेती हैं. हालांकि, वे गंगा में स्नान करने के बजाय गंगाजल को शरीर पर छिड़कती हैं. इसे वे शाही स्नान मानती हैं और इस दौरान उनके नियमों का पालन किया जाता है. महिला नागा साधु अपनी साधना में पूरी तरह से समर्पित होती हैं, और उनका यह तरीका आध्यात्मिक उन्नति के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.

ज़रूर पढ़ें