Maha Kumbh 2025 में 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष से बने 12 ज्योतिर्लिंग, श्रद्धालुओं का मन मोह रहा ये शिव लोक
महाकुंभ में शिव की दुनिया बनाई गई है
Maha Kumbh 2025: जब से महाकुंभ की शुरुआत हुई है तब से अभी तक कई मन मोहने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. महाकुंभ के पहले दिन सनातन की भीड़ हो या फिर पहले अमृत स्नान पर नागा साधु-संतों की भव्य शाही यात्रा. हर तस्वीर अपने आप में सनातन धर्म की वैभव को दर्शा रहा है. अब इसी सब के बीच महाकुंभ से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जोकि एक अलग दुनिया को दिखा रही है.
महाकुंभ में जहां सीता-राम, राधे-कृष्ण, हर हर महादेव का उद्घोष हो रहा है, वहीं एक ओर शिव की दुनिया बनाई गई है. जिसमें पांच करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष से 12 ज्योतिर्लिंग बनाए गए हैं. यह नजारा महाकुंभ में शिव लोक जैसा दिख रहा है. जो भी श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं, उनके लिए ये रुद्राक्ष से बने 12 ज्योतिर्लिंग की दुनिया लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
विश्व कल्याण का संकल्प
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष के जरिए एक अनोखी दुनिया बसाई गई है. 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष के सहयोग से संगम तट पर बारह ज्योतिर्लिंग का निर्माण किया गया है. यह अनोखा संकल्प इसलिए किया गया है, जिससे कि भारत और विश्व का कल्याण हो सके.
इस शिव लोक को तैयार करने के लिए संत परमहंस आश्रम, बाबूगंज सगरा अमेठी के पीठाधीश्वर अभय चैतन्य ब्रह्मचारी मौनी बाबा ने संकल्प लिया है. अभय चैतन्य ने बताया कि 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष से संगम किनारे बारह ज्योतिर्लिंग का निर्माण किया गया है. इस शिव साधना को स्वरूप देने के 125 करोड़ आहुतियां दी गईं हैं.
कैसा है संगम तट पर बना शिव लोक?
इस शिव लोक के बारे में बात करें तो बता दें कि इन 12 ज्योतिर्लिंग की चौड़ाई 9 फीट है जो नौ निधियों के लिए है. उनकी मोटाई 7 फीट है जो सप्त कुंडलियों के लिए है. 11 फीट उनकी ऊंचाई है, जो 11 रुद्र के लिए है. इस तरह से भगवान शिव की दिव्य ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है. इस स्थापना से संसार के समस्त प्राणियों की मनोकामनाओं की पूर्ति होगी.
इस ज्योतिर्लिंग के पास 11 करोड़ मंत्रों का जप पूरा किया जाएगा. यहां पर हजारों दीपक जलाकर बाबा भूतनाथ से प्रार्थना किया जाएगा कि देश के साथ-साथ विदेश के लोगों का भी संकल्प सिद्ध हो.
यह भी पढ़ें: Big Boss 18 के विनर बने करणवीर मेहरा, रजत दलाल की हार के बाद एल्विश के फैंस ने Salman को दी धमकी
शिवलिंगों के पास 11 हजार त्रिशूल स्थापित
शिव की इस महासाधना में तैयार शिवलिंग के चारो तरफ 11 हजार त्रिशूल स्थापित किए गए हैं. इनमें काले रंग का त्रिशूल आतंकवाद का नाश करने वाला, पीले रंग का त्रिशूल महामारी का नामो निशान मिटाने वाला और लाल रंग के त्रिशूल से वैभव और लक्ष्मी की वृद्धि हो सकता है. इसके साथ ही सफेद रंग का त्रिशूल ज्ञान को बढ़ाने वाला है. ये 11 हजार त्रिशूल संगम किनारे स्थापित हो रहे बारह शिवलिंग के चारो तरफ लगाए गए हैं. इस बार महाकुंभ में यह ज्योतिर्लिंग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.